स्टार बेटे पर भारी सुपर स्टार पापा, 36 फिल्में करने में बेटे को लगे 13 साल, पिता ने 4 साल में 139 फिल्में करने का बनाया रिकॉर्ड

साउथ के ऐसे ही एक पिता पुत्र की जोड़ी है जो फिल्मी दुनिया में बहुत नाम कमा चुके हैं. लेकिन फिल्मों की गिनती के मामले में बेटा पिता को छू भी नहीं सका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टार बेटे पर भारी सुपर स्टार पापा, 36 फिल्में करने में बेटे को लगे 13 साल
नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया में ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके पिता और पुत्र दोनों ही फिल्मी दुनिया में एक्टिव रहे हैं. यूं ही अगर याद करने बैठेंगे तो अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का नाम तुरंत जुबां पर आ जाएगा. इनके अलावा पूरा कपूर परिवार इसी की मिसाल है. ऋतिक रोशन और राकेश रोशन, फिरोज खान और फरदीन खान जैसे ढेरों एग्जांपल फिल्मी दुनिया में दिखाई देते हैं. सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड यानी कि साउथ इंडियन सिनेमा में भी ये आम हो चला है. चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा, नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य जैसे बहुत सारे उदाहरण वहां भी मिल जाएंगे. साउथ के ऐसे ही एक पिता पुत्र की जोड़ी है जो फिल्मी दुनिया में बहुत नाम कमा चुके हैं. लेकिन फिल्मों की गिनती के मामले में बेटा पिता को छू भी नहीं सका है.

ये है पिता पुत्र की जोड़ी

हम जिस जोड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं मलयालम सिनेमा (Malayalam Cinema) के सुपर स्टार ममूटी और उनके सबसे छोटे बेटे दुलकर सलमान. ममूटी अपने दौर के सुपर सितारे रहे हैं और आज भी उनका जलवा कायम है. दुलकर सलमान भी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. वो हर जोनर की फिल्म में कमाल का काम कर रहे हैं. दुलकर सलमान ने साल 2012 में फिल्म सेकंड शो से अपने करियर की शुरूआत की थी. ममूटी ने 1971 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उस वक्त वो बीस साल के थे.

Advertisement

अब तक कीं इतनी फिल्में

इंस्टाग्राम हैंडल चैन्नई पसंगडा ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट के मुताबिक ममूटी ने साल 1983 में 36 फिल्मों में काम किया. साल 1984 और 1985 में उनकी 34-34 फिल्में रिलीज हुईं. 1986 में उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया. इस लिहाज से चार साल के अंदर ही उन्होंने 139 फिल्में कर डालीं. जबकि दुलकर सलमान ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में कुल 36 ही फिल्में की हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे पर होने लगी सियासत, YSR Congress ने कहा- तय हो राजनीतिक जवाबदेही
Topics mentioned in this article