सुपरस्टार की बेटी ने तीनों खान के साथ की फिल्में, करियर रहा महा फ्लॉप, फिर भी हजारों करोड़ की मालकिन है 90 की यह एक्ट्रेस

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन अपने माता-पिता जैसी शोहरत हासिल नहीं कर सके. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार की बेटी है,लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान के साथ फिल्म में नजर आई थी यह एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन अपने माता-पिता जैसी शोहरत हासिल नहीं कर सके. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जो बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार की बेटी है, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाईं. यह अभिनेत्री कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. अब यह 51 साल की हो चुकी है, लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती कम नहीं हुई है. 90 के दशक के कई सितारों ने बॉलीवुड में अपने काम के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई. उस दौर में कई बड़े स्टार्स के बच्चों ने भी सिनेमा में डेब्यू किया. लेकिन कुछ स्टार किड्स ने अपना नाम खूब बनाया तो कुछ अपने माता-पिता जैसी शोहरत हासिल नहीं कर पाए. आज हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं. उनके पिता बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और मां भी टॉप एक्ट्रेस थीं. इसके बाद भी अभिनेत्री अपना नाम नहीं बना पाई.

 हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वो सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं. ट्विंकल ने भले ही इंडस्ट्री छोड़ दी हो, लेकिन वो आज भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ट्विंकल करोड़ों की मालकिन हैं. आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 21 साल की उम्र में की थी और 1995 में फिल्म बरसात से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल थे.

ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ फिल्में की हैं, लेकिन फिर भी ट्विंकल खन्ना का बॉलीवुड में करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने आमिर खान के साथ ‘मेला' और ‘ये मोहब्बत' जैसी बड़ी फिल्में की हैं. लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस ने डिजाइनिंग का काम किया. इस काम से एक्ट्रेस ने करोड़ों की कमाई की है.

इंटीरियर डिजाइनिंग के बाद ट्विंकल खन्ना राइटर बन गईं और राइटर बनकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ट्विंकल खन्ना की नेट वर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस 350 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.उनके पिता ने अपनी अपार दौलत बेटिंयों के नाम की, वहीं उनके पति अक्षय कुमार भी सुपरस्टार हैं और फिल्मों से काफी कमाई की है. आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: INA Market में लोगों ने बताई किन मुद्दों पर सरकार को देनी चाहिए प्राथमिकता