बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई ये फिल्म, फिर भी मेकर्स को नहीं हुआ एक भी रुपये का नुकसान!

शुरुआती रुझानों को देखते हुए आदर्श गौरव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त होती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव बॉक्स ऑफिस पर फेल
Social Media
नई दिल्ली:

रीमा कागती के डायरेक्शन और आदर्श गौरव, शशांक अरोड़ा, विनीत कुमार सिंह और अनुज सिंह दुहान की फिल्म सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. फिल्म को शुरुआत में बहुत मजबूती से टिके रहने की जरूरत है. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव कम बिजनेस की तरफ कदम बढाती दिख रही है. पहले वीकएंड पर फिल्म की कमाई 2 ​​करोड़ रुपये से कम रही. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी फिल्म्स के बैनर तले आई   सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव ने अपने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म ने मामूली बढ़त देखी और दूसरे दिन 70 लाख रुपये की कमाई की. अब ऐसा लग रहा है कि संड यानी कि 2 मार्च का दिन भी फिल्म के लिए फ्लैट ही रह सकता है.

शुरुआती रुझानों को देखते हुए आदर्श गौरव की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त होती दिख रही है. हालांकि यह जानना जरूरी है कि फिल्म आर्थिक रूप से सुरक्षित है क्योंकि इसे Amazon Studios का सपोर्ट मिला हुआ है. थिएटर में रिलीज केवल इसके मार्केटिंग और स्ट्रीमिंग के लिए Amazon Prime Video पर आने पर लोगों को आकर्षित करने के लिए है. हालांकि मेकर्स को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का बॉक्स ऑफिस पर हालत कुछ अच्छी नहीं रही.

यह फिल्म सोहम शाह की क्रेजी से टकराई, जो थोड़ा बेहतर परफॉर्म कर रही है. सिनेमाघरों में छावा की ब्लॉकबस्टर रन से भी इसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि छावा काफी लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: जब पत्नी Jyoti Singh पर 'फायर' हो गए Pawan Singh! | Bharat Ki Baat Batata Hoon