बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने अट्रैक्टिव लुक के अलावा अपने मजेदार वीडियोज के जरिए भी अक्सर फैंस का एंटरटेनमेंट करती हुई नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी के ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी फैंस को बहुत पसंद है. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने नए इंस्टाग्राम रील के जरिए फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो के जरिए सनी ने 'इमेजिनेशन वर्सेस रियलिटी' यानी 'कल्पना बनाम वास्तविकता' का लाजवाब उदाहरण पेश किया है. सनी लियोनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे कि फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
सनी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में इस वीडियो के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लेकर की जाने वाली कल्पना और सच्चाई के बीच का अंतर समझाया है. दरअसल इस वीडियो की शुरुआत में सनी लियोनी मेकअप रूम में आईने के सामने बैठ कर मेकअप करती हुई देखी जा सकती हैं. इसके बाद वो अपने मोबाइल से तरह-तरह के पोज देकर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो क्लिप के ऊपर सनी लियोनी ने लिखा है, 'एक्ट्रेस की वैसी लाइफ जैसा लोग सोचते हैं'. वहीं वीडियो में अगले ही पल एक्ट्रेस हाथ में पेपर लिए स्क्रिप्ट याद करती हुई नजर आ रही हैं. सनी कभी लैपटॉप लेकर कुछ ढूढ़ते हुए हैरान-परेशान दिखाई दे रही हैं तो कभी फोन पर बात करने के लिए बाते सुन रही हैं. वीडियो के सेकंड पार्ट को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है, 'एक्ट्रेस की वो लाइफ जो रियलिटी में होती है'.
सनी लियोनी हमेशा अपने मजाकिया अंदाज और कॉमेडी भरे वीडियोज के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में सनी ने बहुत ही गहरी बात लिखी है. उन्होंने लिखा, 'सच्चाई हमेशा कल्पना से अलग होती है'. वहीं सनी के इस एंटरटेनिंग और अमेजिंग वीडियो पर फैंस के ढेर सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. एक फैन में कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'लुकिंग एक्सट्रीमली गॉर्जियस', तो दूसरे फैन ने पूछा, 'क्या वाकई यह सच है'.
ये भी देखें: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत | Ravi Dubey | MX Player