सनी लियॉन ने माधुरी दीक्षित के 'मेरा पिया घर आया' पर किया डांस, आपने देखा नया वीडियो ?

सनी ने याराना (1995) के इस पॉपुलर गाने का रीक्रिएशन ना केवल माधुरी के लिए ट्रिब्यूट है बल्कि सनी और माधुरी के फैन्स के लिए भी किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सनी लियॉन
नई दिल्ली:

माधुरी दीक्षित का 'मेरा पिया घर आया' क्लासिक है ही अब इस गाने पर सनी लियॉन का तड़का लगा है. सनी 'मेरा पिया घर आया 2.0' लेकर आई हैं. इसमें सनी लियॉन जमकर डांस कर रही हैं. उन्होंने इस पॉपुलर डांस नंबर मेरा पिया घर आया को रीक्रिएट किया है. सनी का ये म्यूजिक वीडियो संडे यानी 8 अक्टूबर को रिलीज किया गया. ये गाना इंटरनेट पर आते ही छा गया. पब्लिक सनी के गाने को खूब पसंद कर रही है. अब माधुरी की बात तो अलग है ही लेकिन सनी की कोशिश भी जनता को पसंद आती नजर आ रही है.

सनी लियॉन का 'मेरा पिया घर आया 2.0'

सनी ने याराना (1995) के इस पॉपुलर गाने का रीक्रिएशन ना केवल माधुरी के लिए ट्रिब्यूट है बल्कि सनी और माधुरी के फैन्स के लिए भी किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं. गाने की शुरुआत सनी के एक खचाखच भरे बार के अंदर स्टेज पर जाने से पहले बैकस्टेज तैयार होने से होती है. इसके बाद वो स्टेज पर आती हैं और शुरू होता है गाना. इस गाने में सनी लियॉन ने सिल्वर और ब्लू कलर की एक शॉर्ट स्कर्ट पहनी है...हां सनी का लुक देखकर गाने वाली वो फील नहीं आ रही है. अगर सनी लुक भी माधुरी वाला ही रीक्रिएट करतीं तो शायद ज्यादा मजेदार हो सकता है.

रीमिक्स में सनी के डांस पर आए रिएक्शन

'मेरा पिया घर आया 2.0' गाने में सनी को देख उनके फैन ने लिखा, "सनी लियॉन ने एक लंबा सफर तय किया है! देखिए उन्होंने इस गाने पर कितनी खूबसूरती से डांस किया. उन्होंने साबित कर दिया कि वह अभी भी म्यूजिक वीडियो की रानी हैं". एक ने लिखा, "आप बॉलीवुड को नजरअंदाज कर सकते हैं लेकिन आप सनी लियॉन को नजरअंदाज नहीं कर सकते". एक ने गाने के बारे में लिखा, "नीति मोहन की आवाज रीमेक के लिए परफेक्ट है."

बता दें कि 'मेरा पिया घर आया 2.0' नीति मोहन ने गाया है. इस रीमिक्स गाने को विजय गांगुली ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के ओरिजनल वर्जन को पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया गया था. यह ट्रैक असल में कविता कृष्णमूर्ति ने गया था. इस गाने का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया. गाने का प्रोमो शेयर करते हुए सनी ने उस वक्त इंस्टाग्राम पर कहा था, "इसे पूरी दुनिया के साथ शेयर करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है!!" @madhuridixitnene के गाने को इतने बड़े पैनाने पर रीमेक करना सम्मान की बात थी".

Advertisement
Featured Video Of The Day
BIG BREAKING: Jagdeep Dhankhar ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, वजह आई सामने | Vice President