सनी लियोन ने 'परदेसी' सॉन्ग में यूं झूमकर किया डांस, वीडियो देख फैन्स बोले- दिल चुरा लिया

सनी लियोन का नया सॉन्ग 'परदेसी' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में सनी लियोन (Sunny Leone) कमाल का डांस कर रही है और उनके फैन्स को 'परदेसी (Pardesi)' सॉन्ग रिलीज होते ही जमकर पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सनी लियोन (Sunny Leone) का परदेसी (Pardesi) सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

सनी लियोन का नया सॉन्ग 'परदेसी' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में सनी लियोन (Sunny Leone) कमाल का डांस कर रही है और उनके फैन्स को 'परदेसी (Pardesi)' सॉन्ग रिलीज होते ही जमकर पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग को आर्को ने गाया है और फीट आसीस कौर की है. सनी लियोन के इस सॉन्ग में म्यूजिक आर्को का है और लिरिक्स भी आर्को की ही हैं. इस गाने के रिलीज होते ही यूट्यूह पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports