सनी लियोन (Sunny Leone) का परदेसी (Pardesi) सॉन्ग हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
सनी लियोन का नया सॉन्ग 'परदेसी' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में सनी लियोन (Sunny Leone) कमाल का डांस कर रही है और उनके फैन्स को 'परदेसी (Pardesi)' सॉन्ग रिलीज होते ही जमकर पसंद आ रहा है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस सॉन्ग को आर्को ने गाया है और फीट आसीस कौर की है. सनी लियोन के इस सॉन्ग में म्यूजिक आर्को का है और लिरिक्स भी आर्को की ही हैं. इस गाने के रिलीज होते ही यूट्यूह पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: हिरासत में Rahul-Priyanka Gandhi, विरोध मार्च में अब तक क्या-क्या हुआ?