बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन का न्यू सॉन्ग 'मछली' रिलीज हो चुका है. इस गाने में सनी को रेत पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. गाने में सनी राजा के सामने डांस करती नजर आ रही हैं. 'मछली' गाने को गायिका पावनी पांडे और गायक शाहिद माल्या ने गाया है. गाने के लिरिक्स राही ने लिखे हैं और करण लखन और ओये कुणाल इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं. ग्लैम एंजल मीडिया एंटरटेनमेंट ने सनी के इस नए गाने को प्रोड्यूस किया है.
सनी लियोन के नए गाने में उन्हें राजा के राज दरबार में डांस करते हुए देखा जा सकता है, गाने में सनी का दिलकश अंदाज लोगों को लुभा रहा है. गाने के लिरिक्स कुछ अटपटे हैं, लेकिन एक्ट्रेस का अंदाज और डांस काफी इंप्रेसिव है. सिजलिंग लुक में डांस कर रहीं सनी गाने में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.
सनी लियोन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी वेब सीरीज 'अनामिका' आने वाली है, इस वेब सीरीज में सनी लियोन एक्शन करती नजर आएंगी. उनकी आने वाली फिल्मों में 'वीरमादेवी', 'रंगीला', 'शीरो', 'कोका कोला', 'हेलन' और 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' शामिल हैं.