32 डिग्री सेल्सियस गर्मी देख मालदीव पहुंची 'Sunny leone', शेयर किया वाटर पार्क का शानदार वीडियो

सनी लियोनी इस वीडियो में मालदीव के एक वॉटर पार्क में नजर आ रही हैं. जहां वो सेल्फी स्टिक से खुद अपना वीडियो शूट कर रही हैं. एक नीली वॉटर स्लाइड पर फिसलते हुए सनी लियोन ने ये वीडियो शूट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वॉटर पार्क में सनी लियोनी ने की जमकर मस्ती
नई दिल्ली:

सनी लियोनी एक बार फिर मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. उनका अंदाज, मालदीव की खूबसूरत फिजाओं को और भी खूबसूरत बना रहा है. चारों ओर समंदर और रेतीले sea beach में सनी लियोनी की मस्ती जारी है. जिसके वीडियोज वो लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सनी लियोनी ने शेयर किया है. हाथ में कैमरा पकड़े सनी लियोनी वॉटर स्लाइड पर जहां फिसलती हैं वहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है. सनी लियोनी का ये अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है.

वॉटर एडवेंचर का मजा

सनी लियोनी इस वीडियो में मालदीव के एक वॉटर पार्क में नजर आ रही हैं. जहां वो सेल्फी स्टिक से खुद अपना वीडियो शूट कर रही हैं. एक नीली स्लाइड पर फिसलते हुए सनी लियोन ने ये वीडियो शूट किया है. सनी लियोनी एकदम इस स्लाइड पर फिसलना शुरू करती हैं. उनके साथ स्लाइड पर पानी भी बहता हुआ दिखाई दे रहा है. फिसलते हुए सनी लियोन अचानक पानी से भरे पूल में आकर गिरती हैं. वीडियो मालदीव के हाइड अवे बीच पर स्थित वॉटर पार्क का है. जहां सनी लियोनी वॉटर एडवेंचर का मजा ले रही हैं. इस वीडियो को सनी लियोनी ने कैप्शन भी यही दिया है कि सीढ़ियों को क्यों चुनना जब स्लाइड मौजूद है.

सनी की फ्लाइंग किस

सनी लियोनी जिस अंदाज में स्लाइड करती हैं वो अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है. सनी स्लाइड करते हुए एक हाथ में सेल्फी स्टिक थामे हुई हैं और दूसरे हाथ से फैन्स को फ्लाइंग किस भी दे रही हैं. इस वीडियो में सनी लियोनी स्विमिंग ड्रेस पहनी हैं. जिसकी डिजाइन पानी की लहरों से मेल खा रही है. कमर पर बेल्ट और नॉट इस स्विम सूट को अलग ही लुक दे रहे हैं. सनी लियोन के इस खुशनुमा अंदाज को खबर लिखे जाने तक सोलह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: जापान दौरे के दूसरे दिन Bullet Train में बैठे पीएम मोदी | Breaking News