सनी लियोन को शादी की 10वीं सालगिरह पर पति से मिला यह बेशकीमती तोहफा, Photo शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया सपना

9 अप्रैल को सनी लियोन (Sunny Leone) ने शादी की 10वीं सालगिरह मनाई है. इस मौके पर सनी को पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) से एक कीमती तोहफा मिला है, जिसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनी लियोन (Sunny Leone) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड की बेबी डॉल यानी कि सनी लियोन (Sunny Leone) की शादी को 10 साल पूरे हुए हैं. कल एक्ट्रेस ने पति डेनियल वेबर के साथ शादी की दसवीं सालगिरह मनाई. यह मौका तो वैसे ही अपने आप में खास थे, लेकिन पति डेनियल (Daniel Weber) ने सनी को एक नायाब कीमती तोहफा देकर इस पल को और भी यादगार बना दिया. जी हां, शादी की दसवीं सालगिरह पर सनी को पति डेनियल से एक ऐसा तोहफा मिला है, जिसके बाद एक्ट्रेस फूली नहीं समा रही हैं. दरअसल, डेनियल ने सनी (Sunny Leone) को एक कीमती हीरे का हार गिफ्ट किया है, जिसे पाकर सनी बेहद खुश हैं.

सनी (Sunny Leone) ने अपने इस तोहफे और अपनी इस खुशी के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये बताया है. सनी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे हीरे का हार पहनी हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने पति डेनियल के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा है. सनी लिखती हैं, “हमारी सालगिरह पर मुझ पर हीरे बरसाने के लिए शुक्रिया. यह सच में एक सपना है!! 10 साल की शादी और 13 साल साथ में अपनी जिंदगी बिताते हुए. किसने सोचा था कि एक खूबसूरत सपने के बारे में बात करते हुए हम यहां तक पहुंच जाएंगे. लव यू”.

Advertisement

सनी लियोन (Sunny Leone Anniversary) की इस पोस्ट के बाद फैन्स भी उन्हें सालगिरह की ढेरों बधाइयां देने लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने सनी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत खूबसूरत और आपका हार भी बहुत सुंदर है”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “भगवान आप दोनों का भला करे और आप हमेशा साथ रहें”. सनी (Sunny Leone) की इस पोस्ट को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने डेनियल वेबर (Daniel Weber) से 9 अप्रैल 2011 में शादी रचाई थी. कपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम अशर, नूह और निशा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV