Video: पिंक सूट, माथे पर तिलक....वाराणसी में गंगा आरती के आनंद में खोई दिखीं सनी लियॉन

सनी ने अभिषेक सिंह के साथ गंगा आरती में भाग लिया जो वीडियो में सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सनी लियॉन
नई दिल्ली:

सनी लियॉन गुरुवार 16 नवंबर को वाराणसी में थीं और रात में गंगा आरती में शामिल हुईं. गुलाबी सलवार सूट में  सनी पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह, एक पुजारी और दूसरे श्रद्धालुओं के साथ गंगा आरती में शामिल होती दिखीं. इनका एक वीडियो ANI ने शेयर किया है. वीडियो में उनके गले में माला, सिर पर दुपट्टा, माथे पर चंदन और आरती के बाद हाथ उठाए हुए दिखाया गया है.

गुरुवार को सनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर गंगा आरती का एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “वाराणसी में गंगा आरती देखना सबसे अद्भुत अनुभव. धन्यवाद!! @abhishek_as_it_is और @tseries.official.” वीडियो में वह नहीं बल्कि आरती में शामिल हुए सभी लोग नजर आ रहे हैं. जब पुजारियों ने आरती की तो कई लोगों घाट और नावों में बैठकर इस आरती का आनंद लेते दिखे.

सनी ने अभिषेक सिंह के साथ गंगा आरती में भाग लिया जो वीडियो में सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक नए म्यूजिक वीडियो थर्ड पार्टी में साथ काम किया है जो बुधवार को रिलीज हुआ. अभिषेक ने इस नए गाने को गाया और संगीत से सजाया है.

सनी लियॉन के दूसरे प्रोजेक्ट

पिछले महीने सनी ने अपना 'गाने मेरा पिया घर आया 2.0' को रिवील किया जो फिल्म याराना से माधुरी दीक्षित के पॉपुलर ट्रैक मेरा पिया घर आया का रीक्रिएटेड वर्जन है. नए वर्जन को नीति मोहन ने गाया है और एनबी और माया गोविंद ने लिखा है. अनु मलिक ने एनबी के साथ मिलकर गाने को कंपोज किया है.

Advertisement

सनी अब मेंटर-बेस्ड रियलिटी शो ग्लैम फ्लेम में जजेस में से एक हैं जो एस्पायरिंग मॉडल्स के लिए है. सनी ने अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी में भी काम किया है. जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल और मेलबर्न के 14वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन किया गया था. फिल्म में राहुल भट्ट और अभिलाष थपलियाल भी हैं और यह अभी भारत में रिलीज नहीं हुई है. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS