सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में हैं और छुट्टियों का लुत्फ ले रही हैं. सनी लियोन (Sunny Leone) मालदीव से लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने शैंपेन खोलते हुए वीडियो शेयर किया था. जबकि सनी लियोनी (Sunny Leone In Maldives) ने अपनी लेटेस्ट फोटो मालदीव से शेयर की हैं उसमें वह मकाओ (एक प्रकार का तोता) के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही है. लेकिन तभी मकाओ (Macaw) कुछ ऐसा करता है कि सनी लियोनी को उससे पीछा छुड़वाना पड़ता है.
सनी लियोनी (Sunny Leone Instagram) ने मकाओ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'आइलैंड पर एनिमल रेस्क्यू!! वह तब तक बहुत प्यारा था, जब तक उसने मुझे मेरे चश्मे को लेने का फैसला नहीं किया था! नॉटी मकाओ.' इस तरह एक फोटो में यह मकाओ सनी लियोनी का चश्मा छीनने की कोशिश करता नजर आ रहा है, उसके बाद वह उनके साथ फोटो से गायब हो जाता है. सनी लियोनी इन फोटो में कमाल की लग रही हैं.
सनी लियोनी (Sunny Leone) आने वाले दिनों में साउथ सिनेमा में धूम मचाने वाली हैं. वह तमिल फिल्म 'वीरमादेवी' में लीड रोल निभा रही हैं. इसके बाद वह मलयालम फिल्म 'रंगीला' में नजर आएंगी जबकि तमिल फिल्म 'शीरो' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. यही नहीं, वह तेलुगू फिल्म 'कोका कोला' और 'हेलन' में भी हैं. इसके अलावा वह कन्नड़ फिल्म 'कोटीगोब्बा 3' और हिंदी फिल्म 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में स्पेशल सॉन्ग कर रही हैं.