कैटरीना कैफ के देवर सनी कौशल ने खोले कई राज, बताया कैसा बना था भाभी के हाथ का हलवा

अब विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना कैफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. आप भी जानें उनकी राय.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सनी कौशल ने कैटरीना कैफ को लेकर बताई यह बात
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी. कैटरीना-विक्की की शादी काफी चर्चा में रही थी. हाल ही में कैटरीना और विक्की को कई इवेंट्स में भी देखा गया. अब विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना कैफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. इसमें सनी कौशल ने बताया है कि कैटरीना कैफ पॉजिटीविटी के साथ आई हैं और यही नहीं, उन्होंने भाभी के हाथ के हलवे के स्वाद के बारे में भी बताया.

सनी कौशल ने कैटरीना कैफ के परिवार का हिस्सा बने को लेकर द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'वे बहुत ही अच्छी और पॉजिटिव इंसान हैं. वह बहुत ही पॉजिटिव एनर्जी के साथ आई हैं. परिवार में नये सदस्य का आना बहुत ही अच्छा एहसास है. वह बहुत ही ज्यादा जमीन से जुड़ी हुई हैं.' यही नहीं सनी कौशल से जब उस हलवे के बारे में पूछा गया जो कैटरीना कैफ ने घर में पहली बार बनाया था तो एक्टर ने बताया, 'उस समय मैं शहर में नहीं था लेकिन मम्मी ने मेरे लिए थोड़ा रख लिया था और यह बहुत ही स्वाद था.'

कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी फेहरिस्त काफी लंबी है. वह जी ले जरा, फोन बूथ, मेरी क्रिसमस और टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. वहीं विक्की कौशल भी सैम बहादुर, लुका छुपी 2 और गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्मों में दिखेंगे. वहीं सनी कौशल की फिल्म हुड़दंग का हाल ही में ऐलाान किया है. इस तरह पूरी फैमिली अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है.

रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में BJP की दूसरी लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम! | Maithili Thakur