सनी देओल एयरपोर्ट पर मॉम के दुपट्टे को यूं संभालते आए नजर, देखें प्यारा-सा वीडियो

सनी देओल (Sunny Deol) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी की मां के प्रति केयर देख फैंस उनकी तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सनी देओल के इस वीडियो ने जीत लिया फैंस का दिल
नई दिल्ली:

'ढाई किलो का हाथ' डायलॉग से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सनी के इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में सनी को उनकी मां प्रकाश कौर के साथ देखा जा सकता है. दरअसल यह वीडियो सोमवार सुबह का है. जहां सनी को उनकी मां के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहीं सनी ने कुछ ऐसा किया जिससे फैंस उनकी तारीफ करके थक नहीं रहे हैं. 

सनी के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल 
सोमवार सुबह सनी देओल  (Sunny Deol Video) अपनी मां प्रकाश कौर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. प्रकाश ग्रे कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं. वहीं सनी देओल व्हाइट टी-शर्ट डेनिम जींस पहने दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रकाश कौर का दुपट्टा जमीन पर गिरने ही वाला होता है कि सनी उनका दुपट्टा संभालते हुए नजर आते हैं. सनी की इस केयर को देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे सनी 
बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) अब जल्द ही आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. खास बात यह है कि सनी देओल और पूजा भट्ट साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'अंगरक्षक' और साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' में भी साथ काम कर चुके हैं. सनी देओल  को आखिरी बाद साल 2011 में आई फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mithun Chakraborty ने West Bengal में President Rule लगाने की कर दी मांग | Murshidabad Violence
Topics mentioned in this article