सनी देओल चाहते थे डिंपल कपाड़िया, ऋषि कपूर की पसंद श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित को रोल ऑफर, लेकिन इस हीरोइन ने बनाया ब्लॉकबस्टर

Sunny Deol Damini First Choice: 32 साल पहले आई इस फिल्म ने ब्लॉकबस्टर मूवीज की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया. जबकि लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Damini First Choice: सनी देओल इस फिल्म में चाहते थे डिंपल कपाड़िया
नई दिल्ली:

32 साल पहले आई इस फिल्म को आज भी दर्शक टीवी पर देखना पसंद करते हैं. फिल्म का डायलॉग तो इतना फेमस है कि आज भी लोग कहते हैं... ‘तारीख पर तारीख मिलती है, लेकिन नहीं मिलता न्याय...' इससे आप समझ गए होंगे कि हम सनी देओल की सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी' की बात कर रहे हैं, जिसका जिक्र अक्सर होता है.  गैंग रेप जैसे बोल्ड मुद्दे पर बनी फिल्म की रिलीज को हाल ही में 32 साल पूरे हुए थे, जिसके चलते 32वीं एनिवर्सरी पर लीड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने जज्बात इंस्टाग्राम पर जाहिर किए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए कई हीरोइनों के नाम चुने गए थे.  

दरअसल, फिल्म में स्टारकास्ट को लेकर एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का नाम साफ नहीं था. जबकि लीड एक्टर के तौर पर सनी देओल ने डिंपल कपाड़िया को लेने की सलाह दी थी. वहीं, ऋषि कपूर चाहते थे कि श्रीदेवी दामिनी के किरदार में काम करें. हालांकि, फाइनल मीनाक्षी का नाम हुआ. मीनाक्षी से पहले निर्माताओं ने फिल्म का ऑफर माधुरी दीक्षित को दिया था. व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था.

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘दामिनी' 30 अप्रैल 1993 को सिनेमाघरों में लगी थी. दामिनी में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि और ऋषि कपूर, अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जानकारी के अनुसार 2 करोड़ में बनी जबरदस्त कहानी वाली फिल्म ने लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, प्रशंसकों की सराहना से लेकर फिल्म के नाम 4 रीमेक की उपलब्धि भी जुड़ी है. 'दामिनी' चार भाषाओं में बनी. यह तेलुगू भाषा में 'उर्मिला', तमिल में ‘प्रियंका' नाम के साथ ही उड़िया में ‘नारी नूहे तू नारायणी' के साथ ही बांग्लादेश में भी बन चुकी है.

टाइटल रोल मीनाक्षी शेषाद्रि ने निभाया और उनके अपोजिट ऋषि कपूर थे. सनी सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में थे लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा किसी की हुई तो सनी देओल की ही. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अपनी बातों को कम ही शब्दों में पिरोने वाले एक्टर ने जज्बात उड़ेल दिए. उन्होंने लिखा, “एक ऐसी फिल्म जो शब्दों से भी ज्यादा तेजी से गूंजती है- दामिनी आज भी लाखों लोगों के दिलों में है. न्याय, साहस और सच्चाई के लिए खड़ी एक कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.” एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म के पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " दामिनी को 32 साल हो गए और यह आज भी प्रासंगिक बनी हुई है."


 

Featured Video Of The Day
Comedian Asrani Dies At 84 | कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन | BREAKING NEWS