जब रिलीज हुई थी बॉर्डर तो कुछ ऐसे दिखते थे सनी देओल से लेकर सुनील शेट्टी, 28 साल में इतना बदला लुक

बॉर्डर को रिलीज हुए 28 साल का वक्त बीत चुका है लेकिन इसकी स्टारकास्ट आज भी उतनी ही फिट और स्मार्ट नजर आती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉर्डर की स्टार कास्ट का इतना बदल गया अंदाज
नई दिल्ली:

देशभक्ति फिल्मों की जब बात आती है तो 1997 में आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का जिक्र जरूर होता है. इंडिया पाकिस्तान के युद्ध पर बनी इस फिल्म ने उस दौर में सक्सेस के झंडे गाड़ दिए थे. सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारों को लेकर इंडिया पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध के आस पास की कहानी को फिल्म के रूप में दिखाया गया था. फिल्म रिलीज हुए 28 साल बीत चुके हैं लेकिन फिल्म की याद लोगों के दिलों से दूर नहीं हुई है. चलिए जानते हैं कि जब बॉर्डर रिलीज हुई थी तो इसकी स्टार कास्ट कैसी दिखती थी और इतने साल बीत जाने के बाद फिल्म में काम करने वाले सितारों के लुक में कितना बदलाव आया है.

सनी देओल और सुनील शेट्टी जैसे स्टार ने किया था काम

सनी देओल को फिल्म में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल मिला था. फिल्म में फौजी वर्दी पहन कर देश के के लिए जंग लड़ते सनी देओल को उस वक्त काफी सराहा गया था. इस समय भी सनी देओल का लुक नहीं बदला है. हालांकि थोड़ी मैच्योरिटी जरूर आई है. सनी देओल की पत्नी बनकर तब्बू ने भी लोगों का दिल मोह लिया था. सुनील शेट्टी ने फिल्म में राजपूत योद्धा भैरो सिंह का किरदार निभाया था जो अपनी सुहागरात छोड़कर युद्ध के लिए चल पड़ता है और आखिर में शहीद हो जाता है.

अक्षय खन्ना ने फिल्म में लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भान का किरदार निभाया था जो युद्ध में शहीद हो जाता है. राखी गुलजार ने अक्षय खन्ना की मां का रोल प्ले किया था और पूजा भट्ट धर्मवीर की मंगेतर के रूप में दिखी थी. जैकी श्रॉफ फिल्म में वायु सेना के कमांडर बने थे. इसके अलावा शरबानी मुखर्जी, पूजा भट्ट, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा जैसे शानदार सितारे फिल्म में दिखे.

अक्षय कुमार की झोली में ऐसे गिरा रोल
फिल्म बनाते समय पहले विंग कमांडर के रूप में संजय दत्त को अप्रोच किया गया था. लेकिन तभी उनको जेल हो गई. इसके चलते उनका रोल जैकी श्रॉफ को दे दिया गया. अक्षय खन्ना के रोल की बात करें तो मेकर्स ने इस रोल के लिए सैफ अली खान, आमिर खान और सलमान खान और अजय देवगन से बात की गई. आमिर उस वक्त इश्क में बिजी थी. अजय देवगन मल्टीस्टारर फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में ओवैसी पर असमंजस क्यों? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar