पाकिस्तान से लौटने के बाद अब सनी देओल के इस बेटे को मिला वनवास

अभी कुछ दिन पहले ही वनवास को लेकर अनाउंसमेंट हुई थी और अब इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वनवास की रिलीज डेट आउट
Social Media
नई दिल्ली:

गदर: एक प्रेम कथा, अपने और गदर 2 जैसी हिट फिल्मों के साथ जी स्टूडियो और अनिल शर्मा ने बड़ी सक्सेस हासिल की है. दशहरे पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'वनवास' के बारे में एक बड़ी अनाउंसमेंट की. इसमें एक और शानदार फिल्म लाने का वादा किया गया. ऐसे में अब बिना किसी देर के मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. जी हां! यह फिल्म सिनेमाघरों में इस 20 दिसंबर रिलीज होने के लिए तैयार है. वनवास एक बहुत ही दिलचस्प कहानी होने वाली है जो एक टाइमलेस थीम पर रोशनी डालेगी. यह दिखाएगी कि कैसे फर्ज, सम्मान, और अपने कर्म के चलते जिंदगी को आकार देते हैं.

फिल्म के लिए बढ़ती एक्साइटमेंट के चलते, मेकर्स ने रिलीज की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी जो साल के आखिर को शानदार तरीके से पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भर देगी. गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा की एक और बेहतरीन फिल्म वनवास एक दमदार और मनोरंजक कहानी का वादा करती है. इस फिल्म में नाना पाटेकर और गदर 2 के स्टार उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अनिल शर्मा की लिखी प्रोड्यूस और डायरेक्टेड वनवास जी स्टूडियोज पर दुनिया भर में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट