Sunny Deol ने 'मदर्स डे' पर मां को याद कर शेयर किया दिल छू लेने वाला Video, बोले- मेरी मां, मेरी दुनिया, मेरी जिंदगी

एक बार फिर से सनी देओल ने मदर्स डे के अवसर पर मां के साथ अपने फोटोज का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सनी देओल ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता Sunny Deol अपनी मां से कितना प्यार करते हैं, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. कई बार सनी देओल को अपनी मां प्रकाश कौर के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा गया है. एक बार फिर से सनी देओल ने मदर्स डे के अवसर पर मां के साथ अपने फोटोज का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. सनी देओल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Sunny Deol ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां के साथ जो वीडियो शेयर किया है, इनमें से ज्यादातर फोटोज में वे अपनी मां को गले लगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में सनी देओल और उनकी मां प्रकाश कौर एक बर्फीली जगह पर एक-दूसरे पर बर्फ उछालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहे हर फोटो को देखकर यह अनुभव किया जा सकता है कि मां-बेटे के बीच कितनी गहरी बॉन्डिंग है. वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने इसके कैप्शन में लिखा है- मेरी मां, मेरी दुनिया, मेरी जिंदगी... इसके बैकग्राउंड में मां का मन एक बड़ा समंदर, सबकी भूल समाई अंदर संगीत बज रहा है.

Advertisement

Sunny Deol द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस के दिलों को छू गया है. वे हार्ट और फायर इमोजी बनाकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि यह दुनिया की सबसे अच्छी तस्वीर है. फैंस उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लगभग दो हफ्ते पहले भी सनी देओल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बर्फीली वादियों में जलेबी खाते हुए मेडिटेशन करते हुए दिखे थे. यह वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आया था.

Advertisement

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज न

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court