सनी देओल ने गेहूं के खेतों में बैठ खिंचवाई फोटो, फैन्स बोले- ये जाट लगाएगा सबकी वाट

सनी देओल ने खेतों के बीचों बीच एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल ने गेहूं के खेतों में बैठ खिंचवाई फोटो, फैन्स बोले- ये जाट लगाएगा सबकी वाट
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो
नई दिल्ली:

गदर 2 एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  ‘मैथ्री मूवी मेकर्स' और ‘पीपल मीडिया फैक्टरी' द्वारा निर्मित यह ‘एक्शन' फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं. इसी बीच खुद सनी देओल ने भी फैंस के साथ एक अपडेट शेयर किया है, जो भले ही जाट से जुड़ा नहीं है. लेकिन कैप्शन में जरुर जाट का जिक्र किया है. इसके चलते फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

कुछ देर पहले सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर खेतों के बीचों बीच खड़े होकर कैमरे को पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की, जिसमें सिर पर टोपी और वाइट टीशर्ट पहने एक्टर नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जाट खेतों के बीच. तैयारी कर रहा है बैसाखी की. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर की है. 

Advertisement

गौरतलब है कि‘डॉन सीनू', ‘बॉडीगार्ड', ‘बालूपू' और ‘वीरा सिम्हा रेड्डी' जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने ‘जाट' फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म ‘जाट' में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. इससे पहले सनी देओल की पिछली फिल्म ‘गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की बात करें तो 11 अप्रैल को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 2 और 10 अप्रैल को प्रभास की द राजा साब भी रिलीज होने को तैयार है. जॉली एलएलबी 2 का बजट जहां 100 करोड़ तक का बताया जा रहा है. जबकि द राजा साब 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. हालांकि रिलीज डेट को लेकर कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कई बार देखा गया है कि बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले से बचने के लिए आखिरी समय में फिल्मों की डेट को आगे पीछे कर दिया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Lalan Singh ने गिनाए विपक्ष के पाप | Waqf Bill | NDTV India
Topics mentioned in this article