Raksha Bandhan 2024: सनी देओल ने शेयर की बचपन की तस्वीर, बहन से राखी बंधवाते आए नजर तो बॉबी देओल ने भी दे दिया रिएक्शन

रक्षा बंधन के खास मौके पर सनी देओल ने बहन के साथ एक बचपन की ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunny Deol Childhood Photo सनी देओल ने रक्षा बंधन पर शेयर की बचपन की फोटो
नई दिल्ली:

रक्षा बंधन 2024 बीते दिन मनाया गया, जिसमें सोशल मीडिया पर भाई-बहनों ने एक दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. लेकिन गदर 2 एक्टर सनी देओल ने अपने बचपन की यादों से एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी बहन से सोफे पर बैठकर राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पुरानी तस्वीर के साथ एक्टर ने हैप्पी रक्षाबंधन और ढेर सारी हार्ट इमोजी कैप्शन में शेयर की है, जो काफी वायरल हो रहा है. वहीं सेलेब्स और फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ब्लैक एंड वाइट फोटो में सनी देओल अपनी बहन विजेता देओल से राखी बंधवा रहे हैं. फोटो में एक्टर को शर्ट और पैंट में देखा जा सकता है. जबकि उनकी बहन क्यूट फ्रॉक में भाई को राखी बांधती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

इस फोटो पर हार्ट इमोजी की भरमार लग गई है. वहीं बॉबी देओल ने भी हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन कमेंट में दिया है. वहीं एक्टर की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं. वहीं दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी हैं, जिनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं. इसके चलते एक्टर की चार बहनें हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?