इस तरह बन पाई सनी देओल की फिल्म जाट, गदर 2 के टाइम ही कर लिया था प्लान, एक्टर बोले- सॉरी बोल-बोलकर...

फिल्म अभिनेता सनी देओल के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा आगामी फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फैंस को जाट का ट्रेलर पसंद आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सनी देओल ने बताया कैसे बनी थी जाट
नई दिल्ली:

फिल्म अभिनेता सनी देओल के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा आगामी फिल्म 'जाट' में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फैंस को जाट का ट्रेलर पसंद आया है. इस बीच, अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बताया कि कैसे सनी देओल ने उनकी फिटनेस यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें और उनके दोस्तों को सनी के प्रतिष्ठित पोस्टरों से प्रेरणा मिली, जिसने उन्हें जिम जाने और अच्छी बॉडी बनाने के लिए प्रेरित किया.

आगामी थ्रिलर 'जाट' में देओल के साथ काम कर रहे रणदीप ने कहा, "मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. बड़े होते हुए, हमने उन्हें स्क्रीन पर शक्तिशाली किरदारों में देखा है. मुझे अभी भी याद है कि हमारे स्कूल के हॉस्टल की अलमारियों में उनके पोस्टर लगे थे, उन्हें देखकर हम वजन उठाने और पुश-अप करने के लिए प्रेरित होते थे." रणदीप ने कहा, "जब मुझे उनके साथ काम करने के लिए यह भूमिका ऑफर की गई तो मैं बहुत खुश था क्योंकि मुझे यकीन था कि मैं सनी सर जैसे दिग्गज के साथ एक अल्ट्रा माचो एक्शन स्टार की भूमिका निभा रहा हूं. फिल्म में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक सपने जैसा है. सनी सर एक पावरहाउस हैं, और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना एक चुनौती और सम्मान दोनों है."

इससे पहले एक बयान में सनी देओल ने खुलासा किया कि गदर 2 के दौरान जाट की यात्रा शुरू हुई थी. अभिनेता ने कहा, "हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित थे, हम एक खूबसूरत फिल्म शुरू करने वाले थे, और कई निर्देशकों के मिलने के बाद गोपी ने फिल्म करने के लिए सहमति व्यक्त की. हम गोवा में मिले, और उन्होंने कहा कि वह फिल्म का निर्देशन करेंगे और उनके पास सुनाने के लिए एक और कहानी है. उन्होंने मुझे सॉरी बोल-बोलकर पूरी फिल्म और कहानी में खींच लिया. इस तरह हमने 'जाट' बनाई."

Advertisement

गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित "जाट" में सनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि हुड्डा एक खतरनाक खलनायक की भूमिका में हैं. इस एक्शन थ्रिलर में देओल और हुड्डा पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा जैसे दमदार कलाकार हैं. जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News March 31: Tariff को लेकर बात करने के लिए तैयार Trump | Myanmar Earthquake