सनी देओल ने बताया करियर में आज तक क्यों नहीं की हॉरर फिल्म, डर है असली वजह

सनी देओल ने आखिरकार बता ही दिया कि उन्होंने अभी तक अपने करियर में एक भी हॉरर फिल्म क्यों नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल क्यों नहीं करते हॉरर फिल्म
नई दिल्ली:

सनी देओल अपनी फिल्म जाट के साथ 10 अप्रैल को थियेटर्स में आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज नजदीक आते ही वो इसे प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. चाहे स्पेशल इवेंट हों या मीडिया इंटरैक्शन सनी देओल हर जगह बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इन्हीं  मीडिया इंटरैक्शन में वो खुद से जुड़े हैरान कर देने वाले खुलासे भी कर रहे हैं. जी हां एक इवेंट में उन्होंने बताया कि उन्होंने आज तक हॉरर फिल्में क्यों नहीं कीं.

दरअसल सनी देओल से सवाल पूछा गया कि उन्होंने हर तरह की फिल्में की हैं फैन्स उन्हें एक हॉरर फिल्म में कब देख पाएंगे. इस पर सनी देओल का जवाब भी बड़ा शानदार था. सनी हंसते हुए बोले, जिस दिन मैं खुद डर जाउंगा तो ऐसी फिल्म भी कर लूंगा. सनी ने कहा कि अगर आगे ऐसी कोई स्क्रिप्ट आती है और मुझे पसंद आती है तो मैं जरूर करूंगा.

Advertisement

सनी देओल के फैन्स जानते ही हैं कि एक्शन के मामले में तो वो पर्दे पर पाकिस्तान की भी ईंट से ईट बजा चुके हैं लेकिन हॉरर में उन्होंने कभी हाथ नहीं आजमाया. इस पर सनी देओल का जवाब भी सटीक था भी जिन्हें हमने ऐसे धांसू एक्शन करते खुद देखा हो उन्हें डरता हुआ देखना तो हजम नहीं हो पाएगा. अब जाट को ही ले लीजिए इस फिल्म में भी सनी देओल एक अलग ही एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में वो रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanjay Jha NDTV Exclusive: BJP-JDU की दोस्ती पर संजय झा से खास बातचीत | Bihar Elections 2025