सनी देओल को याद आया वो बुरा वक्त बोले - बड़े प्रोडक्शन हाउस पापा और मेरे साथ काम करने से कतरा रहे थे

सनी देओल ने अपने करियर के उस दौर को याद किया जब उनके और धर्मेंद्र के साथ कोई बड़ा प्रोडक्शन हाउस काम नहीं कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल ने याद किया करियर का मुश्किल दौर
नई दिल्ली:

सनी देओल ने 2023 में अपनी ब्लॉकबस्टर गदर 2 के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की. सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटे होने के बावजूद एक्टर को अपने करियर में मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा. स्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में सनी ने खुलासा किया कि कैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम करने से कतराते थे. धर्मेंद्र ने उन्हें प्रोड्यूसर बनने के लिए इंस्पायर किया. सनी देओल ने कहा, "जीवन की सच्चाई यह है कि हर जगह कैंप होते हैं. कैंप आमतौर पर उन लोगों के साथ चलते हैं जो उनका हिस्सा होते हैं और जो एक-दूसरे के लिए चमचागिरी करते हैं. हम जाट हैं, आप जानते हैं तो कुछ भी जो करते हैं तो हम लोग डरते नहीं, हम करते हैं. हम शर्माते नहीं किसी चीज से, सच्चे हैं. लोगों को यह पसंद नहीं है."

सनी देओल ने बताया कि वे प्रोड्यूसर कैसे बने

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने प्रोड्यूसर बनने का फैसला किया और कहा, "आप देख सकते हैं कि मेरे पिताजी के करियर के सेकेंड हाफ में, 80 और 90 के दशक में, बहुत से बड़े प्रोडक्शन हाउस पापा के साथ काम नहीं करते थे. मेरे साथ भी कोई प्रोडक्शन हाउस काम नहीं करता था. लेकिन क्या होता है, जब आप टैलेंटेड होते हैं तो आप एक मुकाम पर होते हैं और आप कुछ चीजें कर सकते हैं. इस तरह मैं एक प्रोड्यूसर बन गया. मैंने फिल्में लाने की कोशिश की हमने वो सब करने की कोशिश की. लेकिन जब तक कोई नहीं आता तो आप कुछ नहीं कर सकते. आपको लड़ते ही रहना पड़ता है.

सनी देओल की लेटेस्ट वर्क रिपोर्ट 

सनी देओल अगली बार फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. बॉर्डर का डायरेक्शन करने वाले फिल्म मेकर जेपी दत्ता, जेपी फिल्म्स के जरिए अपनी बेटी निधि दत्त के साथ सीक्वल के प्रोड्यूसर के तौर पर काम करेंगे. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार टी-सीरीज के बैनर तले नई फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे. सनी देओल के अलावा फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. सनी एक्शन फिल्म जाट में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर एक और घातक मिसाइल दागने वाला है रूस?