ऋषभ शेट्टी नहीं बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को ऑफर हुई थी प्रशांत वर्मा की जय हनुमान, 2023 में दी है ब्लॉकबस्टर फिल्म

ब्लॉकबस्टर हनुमान की सफलता के बाद डायरेक्टर प्रशांत वर्मा जय हनुमान के साथ तैयार हैं, जिसे बॉलीवुड एक्टर सनी देओल रिजेक्ट कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जय हनुमान को रिजेक्ट कर चुके हैं सनी देओल
नई दिल्ली:

ब्लॉकबस्टर हनुमान की सफलता के बाद डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इसके सीक्वल जय हनुमान का हाल ही में ऐलान कर दिया है. वहीं लीड रोल के लिए साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को चुना गया है, जिन्होंने कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. लेकिन हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भगवान हनुमान के रोल के लिए तेलुगू से लेकर बॉलीवुड एक्टर को रोल ऑफर किया गया था, जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया. वहीं इनमें साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सुपरस्टार सनी देओल का नाम भी शामिल है. 

रिपोर्ट में सूत्र का जिक्र किया गया, जिन्होंने कहा, एक सूत्र ने बताया, "कुछ तेलुगु अभिनेताओं ने इसे रिजेक्ट कर दिया.  इसके बाद प्रशांत ने बॉलीवुड की ओर रूख किया और कुछ एक्टर्स से संपर्क किया और बॉलीवुड के हंक सनी देओल से मिले. उन्हें सोशियो फैंटसी  कहानी और कलयुग में भगवान हनुमान के अवतरण का अनूठा चरित्र पसंद आया, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.

दरअसल, उन्होंने प्रशांत वर्मा से कहा कि वह रणबीर कपूर और साई पल्लवी अभिनीत हिंदी फिल्म 'रामायण' में हनुमान की भूमिका निभाने के लिए पहले ही सहमत हो चुके हैं और विभिन्न भाषाओं में समान भूमिकाएं नहीं करना चाहते हैं, लेकिन प्रशांत वर्मा को शुभकामनाएं देते हैं."

इसके बाद डायरेक्टर ने अपनी खोज जारी रखी और कुछ तमिल एक्टर्स से मिले. लेकिन उनकी तलाश कन्नड़ इंडस्ट्री में जाकर खत्म हुई और ऋषभ शेट्टी ने इस रोल के लिए हां कर दी. सूत्र ने कहा, ऋषभ ने अपनी बॉडी बनाई हुई थी और वह फिट थे. दरअसल, कांतारा 2 के लिए उन्होंने अपनी बॉडी बनाई थी. जब प्रशांत ने कहानी सुनाई तो वह तुरंत करने के लिए तैयार हो गए. 

बता दें कि जय हनुमान एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसका बजट 200 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं प्रशांत वर्मा इससे पहले हनुमान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर फैंस के बीच जगह बना चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Discharged News: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुस्कुराते दिखे सैफ अली खान