Border 2 को लेकर सोशल मीडिया पर आई खबरें तो सनी देओल ने इस मैसेज से कर दी पिक्चर साफ

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 से जुड़ी खबरों पर रिएक्शन दिया है. वहीं उन्होंने गदर 2 का जिक्र भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सनी देओल ने दिया बॉर्डर 2 पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की कामयाबी एन्जॉय कर रहे हैं क्योंकि फिल्म ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म का लगातार कलेक्शन जारी है. इन्हीं के बीच उनकी 26 साल पुरानी फिल्म बॉर्डर 2 के सीक्वल की खबर ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया था. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली थी. लेकिन अब खुद तारा सिंह यानी सनी देओल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन खबरों पर अपना रिएक्शन दे दिया है. 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर सनी देओल ने रिएक्शन देते हुए लिखा, कुछ खबरें आ रही हैं कि मैने फिल्में साइन की हैं. मैं यह बताना चाहता हूं कि अभी मैं केवल गदर 2 और उसे मिलने वाले प्यार पर ध्यान दे रहा हूं. मैंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि सही वक्त में मैं कुछ स्पेशल अनाउंस करुंगा. तब तक के लिए तारा सिंह और गदर 2 पर अपना प्यार बरसाते रहें.'' एक्टर के इस पोस्ट में भले ही बॉर्डर 2 का नाम नहीं लिया गया है. लेकिन बीते दिनों फिल्म के सीक्वल की खबरें थीं. 

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स थीं कि बॉर्डर 2 की कहानी पिछले कुछ सालों से तैयार है और फिलहाल प्रोड्यूसर्स इस प्रोजेक्ट के लिए एक बड़े स्टूडियो के लिए बातचीत कर रहे हैं. हालांकि अब सनी देओल ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है, जिसके कारण कई फैंस को निराशा होने वाली है. 

Advertisement

गौरतलब है कि साल 1997 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी अहम किरदारों में नजर आए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan ने किया Ceasefire का उल्लघंन, LOC पर देर रात कर दी फायरिंग | Jammu Kashmir | Pahalgam
Topics mentioned in this article