ना उखाड़ेंगे हैंडपंप, ना तोड़ेंगे पंखे, सनी देओल ने करियर के पीक पर लिया ये रिस्क, ठीक साबित होगा फैसला ?

सनी देओल से जुड़ी ये जो खबर सामने आई है इसे सुनकर आपको झटका लग सकता है क्योंकि ये उनके लिए किसी रिस्क से कम नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल बदलने जा रहे अपनी इमेज
Social Media
नई दिल्ली:

सनी देओल की अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्म जाट को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. जाट, गदर 2(2023) की अपार सफलता के बाद उनकी दूसरी फिल्म है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टर के पास एक और फिल्म है  जिसका नाम फिलहाल सफर बताया जा रहा है. मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर शशांक उदयपुरकर की फैमिली ड्रामा में देओल अपनी माचो इमेज से बहुत अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. वे एक फैमिली मैन की तरह दिखेंगे जो परिस्थितियों के जरिए जिंदगी को पूरी तरह से जीना सीखता है. टॉपिक को देखते हुए फिल्म मेकर जाहिर तौर पर थियेटर को छोड़कर ओटीटी रिलीज के बारे में सोच रहे रहे हैं.

सिमरन बग्गा और दर्शन जरीवाला के साथ आ रही सफर की शूटिंग 2024 में पूरी हुई थी. फिलहाल प्रोड्यूसर विशाल राणा इसके डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज के लिए कुछ स्ट्रीमर्स से बातचीत कर रहे हैं. एक सोर्स ने खुलासा किया, "गदर 2 की सक्सेस के बाद, सनी ने कई एक्शन फिल्में साइन कीं, क्योंकि दर्शक उन्हें बड़े-से-बड़े किरदारों में देखना पसंद करते हैं, जहां वे अकेले ही विलेन से भिड़ते हैं और दमदार डायलॉग बोलते हैं. सफर उस इमेज से अलग है. फिल्म में कोई एक्शन नहीं है. यह एक मिडिल एज ग्रुप के एक शख्स के एक फैमिल मैन टाइप आदमी के इर्दगिर्द घूमती है. यह इंसान है जिसे एहसास होता है कि लोगों की मदद करके ही खुशी मिल सकती है और वह जिंदगी का सही मतलब सीखता है. जब विशाल और शशांक ने कहानी के साथ उनसे कॉन्टैक्ट किया तो उन्हें यह पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कर दिया. यह जानते हुए भी कि यह उनके फैन्स की उम्मीदों के मुताबिक नहीं है." 

उदापुरकर, जिन्होंने पहले हिंदी फिल्म अन्ना (2016) और मराठी फिल्म प्रवास (2020) को डायरेक्ट किया था, सफर के साथ देओल के ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी का एक अलग पहलू तलाशना चाहते थे. उम्मीद है कि मेकर्स इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: कैसी कटी 'डर्टी बाबा' की पहली रात? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon