92 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनके निधन की जानकारी सामने आई, जिसके चलते देश-विदेश से लेकर राजनीति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर कोई सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं दिग्गज कॉन्ग्रेस लीडर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. इसी बीच सनी देओल, संजय दत्त, कपिल शर्मा और रितेश देशमुख जैसे सितारों ने भी अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री को दी है.
सनी देओल ने लिखा, मैं डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हूं, वे एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरी दिल से संवेदनाएं.
एक्टर संजय दत्त ने एक्स पर लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःखी हूं. भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.
कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "भारत ने आज अपने सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक को खो दिया है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता और ईमानदारी और विनम्रता के प्रतीक डॉ. मनमोहन सिंह अपने पीछे प्रगति और उम्मीद की विरासत छोड़ गए हैं. उनकी बुद्धिमत्ता, समर्पण और दूरदर्शिता ने हमारे देश को बदल दिया. शांति से विश्राम करें, डॉ. सिंह. आपके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा.
रितेश देशमुख ने अपने पिता के साथ दिग्गज की दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, आज हमने भारत के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक को खो दिया है. वह व्यक्ति जिसने भारत की आर्थिक वृद्धि को गति दी. वह गरिमा और विनम्रता का प्रतीक था. हम हमेशा उनकी विरासत के ऋणी रहेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. धन्यवाद श्री मनमोहन सिंह जी.
मनमोहन सिंह के निधन से आहत एक्टर मनोज बाजपेयी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिसका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान रहा, हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना."
रणदीप हुड्डा ने लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ, जिनके गरिमामय नेतृत्व और भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका ने देश को बदल दिया. उनकी बुद्धिमत्ता और ईमानदारी को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति.”
नेता-अभिनेता रवि किशन ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की दुखद खबर मिली. मैं भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ओम शांति मनमोहन सिंह.”
फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने इसे एक युग का अंत बताया. लिखा, “डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का निधन एक युग का अंत है. भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता के रूप में सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण ने आधुनिक भारत को आकार दिया है. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
निमरत कौर ने लिखा, “एक विद्वान-राजनेता, भारत के आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, उनकी बुद्धि और विनम्रता ने हमारे राष्ट्र के ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी. डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की आत्मा को शांति मिले. सतनाम वाहे गुरु.”
मेगास्टार चिरंजीवी ने लिखा, "हमारे देश के अब तक के सबसे महान राजनेताओं में से एक, शालीन, मृदुभाषी और विनम्र नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ! वित्त मंत्री के रूप में उनके दूरदर्शी और परिवर्तनकारी योगदान और फिर लगातार दो कार्यकालों के लिए भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनका अत्यधिक सफल कार्यकाल इतिहास में अंकित रहेगा. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके जैसे दिग्गज के कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में काम करने का मौका मिला. मैं उनके साथ बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा संजोकर रखूंगा. यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
अनुपम खेर ने लिखा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ! फिल्म #TheAccidentalPrimeMinister के लिए एक साल से ज्यादा समय तक उनका अध्ययन करने के बाद, मुझे लगा कि मैंने उनके साथ वाकई बहुत समय बिताया है. वे स्वभाव से ही एक अच्छे इंसान थे. व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह ईमानदार, महान अर्थशास्त्री और बहुत विनम्र व्यक्ति. कुछ लोग कह सकते हैं कि वे एक चतुर राजनीतिज्ञ नहीं थे! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति!