जनवरी 2025 में नहीं आएगी सनी देओल की जाट, एक्शन टीजर के साथ मेकर्स ने शेयर की रिलीज डेट तो फैंस बोले- तारा सिंह इन डेंजरस अवतार

दुनिया भर में 12,500 स्क्रीन पर अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ रिलीज हुआ सनी देओल की जाट का टीजर मेकर्स ने अब रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jaat Teaser: सनी देओल के जाट के टीजर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्‍टार एक्टर सनी देओल एक बार फिर से बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जाट' का टीजर दुनिया भर में 12,500 स्क्रीन पर अल्लू अर्जुन अभिनीत ‘पुष्पा: द रूल' के साथ जारी किया गया है. शुरूआत से कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से यह फिल्म टकराएगी. लेकिन मेकर्स ने टीजर के साथ इस क्लैश की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इस एक्‍शन फिल्‍म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. फिल्म में दमदार एक्शन की तरह ही कहानी भी जबरदस्‍त है.

‘जाट' का संगीत थमन एस ने तैयार किया है. इसकी सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने भाली है. इसका संपादन नवीन नूली ने संपादन की देखरेख में किया गया है. एक्शन कोरियोग्राफर अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट की तकनीकी टीम ने शानदार स्टंट और एक्शन सीक्वेंस पेश करने का वादा किया है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेंगे.

फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और यह अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है. इससे पहले सनी देओल ‘गदर 2' में नजर आए थे, जो 2023 में हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

दरअसल सनी देओल के लिए 2023 एक बेहतरीन साल रहा क्योंकि उनकी सभी फि‍ल्मों ने बॉक्स-ऑफि‍स पर धमाल मचा दिया, जिसमें धर्मेंद्र अभिनीत ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', सनी देओल अभिनीत ‘गदर 2' शामिल हैं. सनी के पास ‘लाहौर 1947' और ‘बॉर्डर 2' भी पाइपलाइन में हैं. बॉबी हाल ही में सूर्या अभिनीत ‘कंगुवा' में नजर आए थे. आने वाली 3 फिल्मों के साथ, सनी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

सनी देओल फिल्म जगत का एक चर्चित चेहरा हैं. अभिनेता ने कई फिल्मों में अभिनय किया है. उनकी पहली फिल्म बेताब थी, जो 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी देओल के साथ अमृता सिंह मुख्य भूमिका में थीं. सनी देओल ने फिल्म जगत को बॉर्डर, गदर, घातक, घायल जैसी शानदार सफल फिल्में दी हैं.

Advertisement

इन हिट फिल्मों ने अभिनेता को कभी पीछे मुड़ने नहीं दिया और आज वह एक खास मुकाम पर हैं. सनी देओल के जानदार डायलॉग कान में एक बार पड़ जाएं तो सिनेमाघरों में ताली बजनी तय रहती थी. यह डायलॉग आज भी लोगों के जुबां पर आ जाते हैं. उनकी फिल्म 'घातक' 1996 में सिनेमाघरों में आई थी, जिसके डायलॉग आज भी उतने ही लोकप्रिय है जितने पहले थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Samay Raina को Supreme Court की फटकार, जानें पूरा मामला | BREAKING NEWS