सनी देओल को 42 साल पहले अपनी डेब्यू फिल्म के मुहूर्त पर मिला था इस लीजेंड्री स्टार का आशीर्वाद, पापा धर्मेंद्र ने शेयर की पुरानी फोटो

फिलहाल अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो सनी देओल जाट में नजर आए थे. इसके अलावा उनके पास बॉर्डर-2 और लाहौर 1947 भी पाइपलाइन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने शेयर की 42 साल पुरानी फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही तस्वीरों और वीडियो के साथ अपने और बच्चों के बारे में अलग अलग बातें भी बताते रहते हैं. आज यानी कि 26 अप्रैल को धरम पाजी ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने पुराने करीबी दोस्त को याद किया. ये दोस्त हैं दिलीप कुमार. धर्मेंद्र ने सनी देओल और दिलीप कुमार की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही बताया कि ये उस वक्त की है जब सनी देओल अपनी फिल्म बेताब के साथ बतौर हीरो डेब्यू करने जा रहे थे.  

42 साल पुरानी तस्वीर

धरम पाजी ने 42 साल पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दिलीप साहब का प्यार भरा, दुआएं देता हाथ सनी को फिल्म बेताब के मुहूर्त पर ही नसीब हो गया था. ये तस्वीर बताती है कि धरम पाजी अपने रिश्तों और उनसे जुड़ी यादों को कितना सहेज कर रखते हैं. इस तस्वीर पर फैन्स के बड़े ही प्यारे कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, ये फोटो मेरा फेवरेट है. इमें सनी इतने स्वीट लग रहे हैं. एक ने लिखा, आप जैसा एक्टर इस दुनिया में दोबारा नहीं मिलेगा. एक ने कमेंट किया, दो लीजेंड एक फ्रेम में. बता दें कि सनी देओल ने फिल्म बेताब से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अमृता सिंह थीं. इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए.

Advertisement

फिलहाल अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो सनी देओल जाट में नजर आए थे. इसके अलावा उनके पास बॉर्डर-2 और लाहौर 1947 भी पाइपलाइन हैं. इसके अलावा भी सनी पाजी के पास कई प्रोजेक्ट हैं जिन्हें लेकर अभी ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan ने फिर तोड़ा Ceasefire, LoC पर रातभर की फायरिंग | BREAKING NEWS