NDTV Indian of The Year Awards 2023-24: 'ये अवार्ड खुश रहने वालों के लिए है', एंटरटेनर ऑफ द इयर मिलने पर बोले सनी देओल

एनडीटीवी के इंडियन ऑफ द इयर अवार्ड 2023-24: सनी देओल जब अपना अवार्ड लेने मंच पर गए तो उन्होंने बहुत ही प्यार भरे शब्दों के साथ लोगों का शुक्रिया अदा किया. सनी देओल ने कुछ मजेदार सवालों का भी जवाब दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सनी देओल को मिला एंटरटेनर ऑफ द इयर का अवार्ड
नई दिल्ली:

एनडीटीवी के इंडियन ऑफ द इयर अवार्ड (NDTV Indian of The Year Awards) में जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली को डायरेक्टर ऑफ द इयर के अवार्ड से नवाजा गया, तो वहीं अभिनेता सनी देओल को एंटरटेनर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला. इस इवेंट में अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कार दिया गया. सनी देओल जब अपना अवार्ड लेने मंच पर गए तो उन्होंने बहुत ही प्यारभरे शब्दों के साथ लोगों का शुक्रियाअदा किया. सनी देओल ने कुछ मजेदार सवालों का भी जवाब दिया. 

'लोगों का दिल बहलाना कोशिश'

एंटरटेनर ऑफ द इयर का अवार्ड मिलने पर सनी देओल कहते हैं, "हमारी शुरुआत पापा से हुई और उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उसके सामने ये कुछ भी नहीं है. उनकी तरह बनने की कोशिश है. लोगों का दिल बहलाना कोशिश है. लोग सिनेमा देखने जाते हैं और सारी शुरुआत फिर चाहे पॉलिटिक्स हो या कुछ और सिनेमा से ही हुई है. लोग सिनेमा खुश होने के लिए जाते हैं. ये अवार्ड खुश रहने वालों के लिए है. जो खुश रहते हैं और किसी बात के लिए अफसोस नहीं करते". 

Advertisement

'बॉलीवुड भूल चूका था रूट्स'

वहीं जब मंच पर ही सनी देओल से पूछा गया कि शाहरुख तो एटली के साथ नजर आ गए हैं, ऐसे में वे कब उनके साथ डबल रोल में दिखाई देंगे. इस पर अभिनेता ने कहा, "ऑल इंडिया मूवी है और हम सब बहुत अच्छे से अब ब्लेंड कर रहे हैं. हम लोग हमारे रूट्स भूल चुके थे, लेकिन साउथ में लोग हमेशा अपने रूट्स के साथ रहे हैं". इसके अलावा जब सनी देओल से पूछा गया कि उनके हिसाब से इस साल का बेस्ट पॉलिटिकल एंटरटेनर कौन रहा. इस पर उन्होंने कहा कि सभी लोग देश के लिए अच्छा कर रहे हैं. और जब सनी देओल से पूछा गया कि उनके हिसाब से बेस्ट डांसर कौन है तो उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है की डांस नहीं कर सकते, लेकिन शर्माते हैं".

Advertisement
Advertisement

बात करें सनी देओल के वर्क फ्रंट की तो एक्टर की लास्ट रिलीज फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं. तारा सिंह के किरदार से सनी देओल ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. गदर 2 ने वर्ल्डवाइड 686 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जबकि भारत में फिल्म की कमाई 500 करोड़ से अधिक रही थी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP