पांच साल में बनी सनी देओल की ये फिल्म, 10 दिन की शूटिंग के बाद हीरोइन ने छोड़ दी फिल्म, रिलीज के बाद सिनेमाघरों में मचा गदर

सनी देओल की एक ऐसी भी फिल्म है जिसे बनने में पांच साल का समय लगा. इसकी हीरोइन ने 10 की शूटिंग के बाद फिल्म ही छोड़ दी थी. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Sunny Deol film Took 5 Tears To Made: सनी देओल बॉलीवुड के ऐसे एक्शन हीरो हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाती हैं. सनी देओल के नाम कुछ ऐसी शानदार फिल्में दर्ज हैं जिनमें गजब का एक्शन देखने को मिलता है और ये फिल्में उन्हें बॉलीवुड के सबसे शानदार हीरो के तौर पर स्थापित भी करती हैं. लेकिन सनी देओल की एक ऐसी भी फिल्म है जिसे बनने में पांच साल लगे थे और इसकी हीरोइन ने 10 दिन की शूटिंग के बाद फिल्म छोड़ दी थी. बावजूद इसके जब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो इसने ताबड़तोड़ कमाई की और सुपरहिट फिल्म रही.

सनी देओल की इस फिल्म का नाम घातक है. घातक फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी और इसमें सनी देओल और अमरीश पुरी की एक्टिंग ने खूब दिल जीता था. इसको बनने में पांच साल लगे थे. इसकी वजह फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के अंदाज अपना अपना और बरसात में व्यस्त होना था. यही नहीं, इस फिल्म के लिए पहले रवीना टंडन को चुना गया था. लेकिन फिल्म की 10 दिन की शूटिंग के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी. उनके बात फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थीं और ये उनकी आखिरी फिल्म थी.

घातक फुल मूवी

Advertisement

सनी देओल की घातक का बजट लगभग 6 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह यह 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी. फिल्म में डैनी डेंजोगपा भी थे. दिलचस्प यह है कि घातक फिल्म को 2004 में तेलुगू में आपतुडू नाम से बनाया गया था. जिसमें राजशेखर और अंजला झवेरी लीड रोल में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे
Topics mentioned in this article