सनी देओल की 39 साल पुरानी वो फिल्म, जिसमें बिना किसी VFX और एडिटिंग के 1000 लोगों को किया गया 2000, जानिए कैसे?

सनी देओल  की इस 40 साल पुरानी फिल्म में एक एक्शन सीन में 1000 लोगों को कैसे 2000 लोगों में तब्दील किया गया. यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
39 साल पहले आई थी सनी देओल की फिल्म अर्जुन
नई दिल्ली:

आज का एक्शन सिनेमा वीएफएक्स पर डिपेंड है. 21वीं सदी में धड़ल्ले से रिलीज हो रहीं एक्शन फिल्मों में वीएफएक्स की भरमार है. लेकिन 90 के दशक में सनी देओल अपनी मारधाड़ वाली फिल्मों से मशहूर थे. इसमें में घातक, घायल और दामनी जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जिसमें खूब एक्शन देखा गया था. इसी दौरान सनी देओल की एक और एक्शन ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें ना तो कोई वीएफएक्स और ना ही कोई टेक्निक का इस्तेमाल हुआ था, फिर भी 1000 लोगों को 2000 हजार में बदल दिया था.

कौन सी है यह फिल्म?

आज के दौर की एक्शन फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए एक से हजार लोगों को लाइन में खड़ा किया जा सकता है. वहीं, साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'अर्जुन' के लिए डायरेक्टर को खूब माथापच्ची करनी पड़ी थी. इस फिल्म का बजट महज 1.5 करोड़ रुपये था और डायरेक्टर को एक बारिश का सीन शूट करना था. इस सीन में डायरेक्टर को छाता पकड़े लोगों की भीड़ दिखानी थी, लेकिन जब कोई वीएफएक्स जैसी कोई टेक्निक नहीं थी. वहीं, डायरेक्टर को इस सीन को शूट करने में दो दिनों का समय लगा. वो इसलिए क्योंकि सनी देओल शूट के दौरान बार-बार इन छातों के बीच फंस जाते थे.

फिर किस टेक्निक का किया इस्तेमाल?

इस सीन में लोगों के चेहरे भी नहीं दिखाने थे. ऐसे में डायरेक्टर ने 1000 लोगों के हाथ में दो-दो छाते पकड़ा दिए, जिससे ये 2000 नजर आने लगे. इसके बाद इस सीन को बड़ी मशक्कत के बार पूरा कर लिया गया. इस सीन में सत्यजीत पुरी को गुंडों पर हमला करना होता है और उन्हें अपनी जान बचाकर भागना है. शॉट्स में बारिश दिखानी थी, लेकिन कैमरे पर पानी की वजह से सीन हो नहीं रहा था, इसी कारण शूटिंग रोकनी पड़ी. वहीं, दो-दो छाता लिए खड़े लोगों की आंखों में छातों का कोना लग रहा था. गौरतलब है कि अर्जुन की कहानी जावेद अख्तर ने अखबार की एक खबर से प्रेरित होकर लिखी थी.

Featured Video Of The Day
Powerlifter Death News : गर्दन पर कई किलो की Rod गिरने से Power Lifter Yashtika Acharya की मौत
Topics mentioned in this article