सनी देओल मनाली में फैमिली के साथ ले रहे बर्फबारी का मजा, फोटो में बेटों के साथ दिखीं जबरदस्त बॉन्डिंग

‘गदर' एक्टर सनी देओल इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. सनी के बेटे करण देओल ने इंस्टाग्राम पर पापा और भाई के साथ मनाली में हॉलीडे एन्जॉय करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मनाली में वेकेशन एन्जॉय कर रहे सनी देओल
नई दिल्ली:

‘गदर' एक्टर सनी देओल इन दिनों अपने परिवार के साथ मनाली में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. सनी के बेटे करण देओल ने इंस्टाग्राम पर पापा और भाई के साथ मनाली में हॉलीडे एन्जॉय करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सनी देओल करण के अलावा अपने छोटे बेटे राजवीर के साथ नजर आ रहे हैं. बर्फ की चादर से ढकी मनाली की वादियों के बीच पापा और बेटों की जोड़ी जमकर मस्ती कर रही है.

तस्वीर में दिखी फैमिली बॉन्डिंग

देओल फैमिली के इस हॉलीडे की तस्वीरें फिलहाल केवल करण देओल ने ही शेयर की हैं. करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में बर्फ से ढकी वादियों में सनी देओल अपने दोनों बेटे के साथ इन्जॉय करते दिख रहे हैं. सनी ने ब्लू कलर की जैकेट पहनी है और ब्लैक कैप लगा रखी है. वहीं करण येलो कलर की स्वेट शर्ट के ऊपर ग्रीन कलर की जैकेट और सिर पर ब्लैक कैप लगाए नजर आ रहे हैं. जबकि राजवीर ब्लू और ब्लैक कलर की जैकेट के साथ रेड कलर की कैप लगाए काफी हैंडसम लग रहे हैं.

करण की पोस्ट पर 14 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. फैंस के साथ ही खुद सनी देओल ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, फैमिली हॉलीडे एन्जॉय कर रहा हूं, लव यू माई किड्स. वहीं बॉबी देओल ने कमेंट करते हुए ढेर सारी हार्ट इमोजी शेयर की है.

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल को आखिरी बार गदर 2 में देखा गया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी गदर मचा दी थी और 1000 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं सनी आने वाले दिनों में बाप, लाहौर 1948 और सफल जैसे फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं खबर ये भी है कि वह नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के किरदार में दिख सकते हैं.

  

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज
Topics mentioned in this article