बॉर्डर-2 की शूटिंग में बार-बार आ रही है अड़चन, इस वजह से रुक जाता है काम लेकिन सनी देओल को नहीं पड़ा फर्क

बता दें कि अभी हाल में सनी देओल जाट में नजर आए थे. इधर फिल्म की सक्सेस का जश्न ही मनाया जा रहा था कि सनी ने अनाउंस कर दिया कि जाट का भी पार्ट-2 आएगा. इसके अलावा अगर देखा जाए तो सनी देओल के पास लाहौर 1947 भी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिर रुकी बॉर्डर-2 की शूटिंग!
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर की शूटिंग शुरू कर दी है. अब इधर सनी शूटिंग के लिए पहुंचे तो उधर बरसात शुरू हो गई और एक बार फिर सनी को ये खूबसूरत सुहाना मौसम इंजॉय करने का मौका मिल गया. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो छत पर बारिश का मजा लेते हुए चाय की चुस्कियां लेते दिखे. सनी के चेहरे से साफ है कि शूटिंग में हो रही इस देरी से वो परेशान नहीं हैं बल्कि उस मोमेंट को खूब इंजॉय कर रहे हैं. इससे पहले मई में भी जब सनी शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे थे तब भी ऐसे ही बारिश शुरू हो गई थी. उस वक्त तो सेट पर गर्मागर्म पकौड़े भी बनाए जा रहे थे.

सनी देओल के इस पोस्ट पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. वहीं कुछ तो उन्हें नए नए रिकॉर्ड बनाने के लिए इंस्पायर भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, मेरे आदर्श सनी देओल को बहुत सारा प्यार. मेरी बात याद रखना बॉर्डर-2 सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी. एक ने लिखा, सर मैं आपके साथ कॉफी पीना चाहता हूं. एक ने लिखा, एक बार जिंदगी में आपसे मिलना है. आप कहां मिलेंगे.

हाल में जाट से मचाया था गदर

बता दें कि अभी हाल में सनी देओल जाट में नजर आए थे. इधर फिल्म की सक्सेस का जश्न ही मनाया जा रहा था कि सनी ने अनाउंस कर दिया कि जाट का भी पार्ट-2 आएगा. इसके अलावा अगर देखा जाए तो सनी देओल के पास लाहौर 1947 भी है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: I Love Muhammad पर फिर से घमासान! Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence | Yogi