सनी देओल ने लिए बारिश के असली मजे, गर्म चाय के साथ खाए पकौड़े और प्रोड्यूसर को बोले- जबतक...

एक वीडियो में सनी देओल अपनी टीम के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं. सनी कह रहे हैं, इस बारिश से प्रोड्यूसर थोड़े परेशान हैं लेकिन मैंने उन्हें कह दिया है कि जबतक...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारिश इंजॉय कर रहे सनी देओल
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इस वक्त फुल फॉर्म में हैं. एक तरफ जाट की धूम है तो दूसरी तरफ सनी देओल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए. सनी देओल ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपडेट दी थी कि वो बॉर्डर-2 की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए हैं. अब 2 मई को जब दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश रही तो वहीं सनी देओल भी देहरादून में बारिश का मजा लेते दिखाई दिए. सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में दो वीडियोज शेयर की.

एक वीडियो में सनी देओल अपनी टीम के साथ चाय पीते नजर आ रहे हैं. सनी कह रहे हैं, इस बारिश से प्रोड्यूसर थोड़े परेशान हैं लेकिन मैंने उन्हें कह दिया है कि जबतक फिल्म पूरी नहीं होती मैं उनके साथ हूं. इसके बाद दूसरी वीडियो में दिख रहा है कि सनी बारिश को इतना इंजॉय क्यों कर रहे हैं. दरअसल सनी के लिए टेंट में गर्मागर्म पकौड़ों का भी इंतजाम है. टीम का शेफ वहां ताजे-ताजे पकौड़े बना रहा है और सभी लोग बारिश में चाय और पकौड़े इंजॉय कर रहे हैं.

जाट और बॉर्डर-2 के अलावा और क्या है खास ?

जाट की बात करें तो ये फिल्म 10 अप्रैल को थियेटर्स में आई और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. इस फिल्म को फैन्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब सबकी नजरें बॉर्डर-2 पर है और इसके अलावा सनी के पास लाहौर-1947 भी है जिसमें वो प्रीति जिंटा के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी भी भारत-पाकिस्तान के बैकड्रॉप पर होगी. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti With Uma Bharti: 'बाबरी' बनाने के सवाल पर TMC के Humayun Kabir ने क्या कहा?