बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों तो अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी है, और जल्द ही वह जाट फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुई टीजर में देखने को मिली. इसके अलावा अपने और लाहौर 1947 की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें वो एक छोटी सी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं. सनी देओल का यह अंदाज यकीन मानिए कि आपने भी आज तक नहीं देखा होगा, जिस तरह से वह छोटी सी बच्ची के साथ हंसी-ठिठोली कर रहे हैं और मस्ती करते नजर आ रहे हैं, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं सनी पाजी का यह मजेदार वीडियो.
बच्ची के साथ सनी देओल का वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर dharam_hema नाम से बने पेज पर सनी देओल का एक वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें सनी देओल व्हाइट कलर की चेक्स शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने बड़े से सनग्लासेस लगाए हैं और बीयर्ड लुक में काफी डिफरेंट लग रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही हैं, जिससे वो पूछ रहे हैं कि इस थाली का क्या करोगी, इसमें खाना खाना है क्या? बच्ची भी शरमाते हुए सनी पाजी को जवाब दे रही है. दोनों का यह वीडियो बेहद क्यूट हैं, हालांकि इस वीडियो में पता नहीं चल रहा कि यह बच्चे कौन हैं? लेकिन, कहा जा रहा है कि शूटिंग के दौरान सनी देओल इस बच्ची से मिले थे.
यूजर्स बोले एक्टर ही नहीं इंसान भी बहुत अच्छे हैं सनी
इंस्टाग्राम पर सनी देओल का इस बच्ची के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 72 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं कि यह एक्टर बहुत ही अच्छे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा जब लोहे से लोहा टकराता है तब आवाज आती है सनी देओल. इसी तरह से कई यूजर ने सनी देओल के इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट किए. सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा शामिल हैं. इसके अलावा वह फिल्म सफर, गदर-3, लाहौर 1947 और अपने में नजर आने वाले हैं.