सनी देओल ने फवाद खान की बॉलीवुड वापसी किया कमेंट, बताया कहां से होती हैं चीजें गड़बड़

फवाद खान ने सोनम कपूर के साथ खूबसूरत (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने शकुन बत्रा की कपूर एंड संस (2016) में एक लीड रोल निभाया था. उन्होंने उसी साल करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल में भी कैमियो किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सनी देओल ने फवाद के कमबैक पर दिया ये जवाब
नई दिल्ली:

सनी देओल ने एचटी सिटी से बातचीत में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अबीर गुलाल के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी पर बात की. सनी देओल ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम मिलने से कोई ऐतराज नहीं है. बॉर्डर और गदर जैसी अपनी क्रॉस-बॉर्डर देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर सनी देओल से एचटी सिटी ने पूछा कि क्या वह फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी का सपोर्ट करते हैं? इस पर सनी ने कहा, "देखिए, मैं राजनीति में नहीं जाना चाहूंगा क्योंकि यहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं. हम कलाकार हैं. हम दुनिया भर में सबके लिए काम करते हैं. भले ही कोई देख रहा हो या नहीं, हम सबके लिए हैं. तो ऐसी कोई बात नहीं है. हमें ग्लोबल बने रहना चाहिए और ज्यादा देश बनने देने चाहिए; ऐसा ही होना चाहिए." सनी देओल ने कहा.

बता दें कि अबीर गुलाल के टीजर के रिलीज होने के बाद एक बार फिर लोगों की भौहें तन गई हैं. अबीर गुलाल 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सनी देओल का यह बयान राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा यह कहे जाने के बाद आया है कि वह 2 अप्रैल को फवाद खान अभिनीत अबीर गुलाल की रिलीज का विरोध करेगी.

आरती एस बागड़ी (चलती रहे जिंदगी) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजय पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में फवाद खान के साथ वाणी कपूर भी हैं. 2016 में राजनीतिक विवादों के कारण भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर अनऑफीशियल बैन लगा दिया गया था. 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने ऑफीशियली पर उन पर बैन लगाने की याचिका खारिज कर दी. हालांकि भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

Advertisement

फवाद खान ने सोनम कपूर के साथ खूबसूरत (2014) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने शकुन बत्रा की कपूर एंड संस (2016) में एक लीड रोल निभाया था. उन्होंने उसी साल करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल में भी कैमियो किया था. इस बीच सनी देओल की फिल्म जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vikramotsav 2025: सम्राट विक्रमादित्य पर महानाट्य का मंचन, CM Mohan Yadav ने बताया महत्व