जाट एक्ट्रेस को खूबसूरती बढ़ाने के लिए मिली थी सर्जरी की सलाह, बोली- मुझे कहा गया...

जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि कुछ ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोसेस से गुजरने के लिए एक्टर्स पर क्या दबाव होता है, तो उन्होंने जवाब दिया, "केवल एक्ट्रेसेज पर? नहीं, मुझे लगता है कि यह एक्टर्स, एक्ट्रेसेज- सभी पर लागू होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयामी खेर ने शेयर किया शुरुआती दिनों का अपना एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

खुशी कपूर, प्रियंका चोपड़ा, श्रुति हासन और दूसरी एक्ट्रेसेज कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बारे में खुलकर बात करती रही हैं, और अभी भी इसके लिए क्रिटिसिज्म का सामना करती हैं. बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वाले एक्टर्स के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्हें एक बार नाक और होंठ की सर्जरी करवाने के लिए कहा गया था.

सैयामी खेर ने लिप फिलर्स और नाक की सर्जरी पर क्या कहा?

जब उनसे पूछा गया कि कुछ ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोसेस से गुजरने के लिए एक्टर्स पर क्या दबाव होता है, तो सैयामी ने जवाब दिया, "केवल एक्ट्रेसेज पर? नहीं, मुझे लगता है कि यह एक्टर्स, एक्ट्रेसेज- सभी पर लागू होता है. मुझे लगता है कि अगर कोई इंसान अपने लुक्स से कम्फर्टेबल या खुश नहीं है, और वे कुछ करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें हर तरह से ऐसा करना चाहिए, अगर इससे उन्हें बेहतर और खुशी महसूस हो. लेकिन आप दुनिया की सोच से इतना प्रभावित नहीं हो सकते- यह मेरी राय है. कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे होंठ की सर्जरी करवाने की जरूरत है क्योंकि मेरे होंठ ज्यादा अच्छी शेप में नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नाक की सर्जरी करवानी चाहिए."

सैयामी ने कहा कि उन्हें सर्जरी करवाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "लेकिन मैं ठीक हूं. मुझे अपने होंठ वैसे ही पसंद हैं जैसे वे हैं - मुझे उनसे कोई समस्या नहीं है. यह मेरे लिए अनोखा है. नहीं तो हर कोई फैक्ट्री में ने प्रोडक्ट जैसा लगेगा. आप एक निश्चित तरीके से बने होते हैं और यह आपकी पहचान होती है. इसलिए मुझे लगता है कि हमें ऐसे कल्चर को बढ़ावा देना चाहिए जहां इतनी इनसिक्योरिटी ना हो. यह इनसिक्योरिटी का सोर्स नहीं बनना चाहिए. यह इस बारे में ज्यादा होना चाहिए - 'क्या इस आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस मुझे छू रहा है या नहीं?' यह इस बारे में नहीं है कि उनके होंठ बड़े हैं या नहीं." वर्कफ्रंट पर बात करें तो सैयामी को हाल में सनी देओल की जाट में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistan को बेनकाब करने आज रवाना Sanjay Jha-Shrikant Shinde |All Party Delegation