सनी देओल की डेब्यू फिल्म बेताब में इस मशहूर सिंगर ने निभाया था बचपन का रोल, जाट एक्टर ने टीवी शो में खोला राज

सनी देओल की डेब्यू मूवी बेताब थी. इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह नजर आई थी. आप जानते हैं इस फिल्म में जाट एक्टर के बचपन का रोल किस मशहूर सिंगर ने निभाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेताब में इस एक्टर ने निभाया था सनी देओल के बचपन का रोल
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15' इस हफ्ते सुपरस्टार सनी देओल के सम्मान में एक खास एपिसोड लेकर आ रहा है. फिल्म ‘जाट' की स्टारकास्ट इस शो में शिरकत करेगी, जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार मंच की रौनक बढ़ाएंगे. इस खास मौके पर 'आइडल का आशीर्वाद फेस' रागिनी, मशहूर गाने ‘जब हम जवां होंगे' की सुरीली प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगी. वहीं, हमेशा चार्मिंग और एनर्जेटिक सनी पाजी भी इस पर दिल छू लेने वाला जवाब देंगे, जिसे सुनना आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

सनी देओल ने कहा, 'रागिनी ने मुझे उस वक्त वापस पहुंचा दिया जब हमने यह गाना शूट किया था. इस गाने को पूरा करने में हमें कई दिन लगे क्योंकि मौसम बार-बार बदल रहा था, और हमें सही परिस्थितियों का इंतजार करना पड़ा था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग किसी पिकनिक से कम नहीं थी, हमने खूब मस्ती की. यह मेरी सबसे पसंदीदा और मजेदार फिल्मों में से एक थी. कोई टेंशन नहीं, कोई ओवरथिंकिंग नहीं—बस फन ही फन. जिस तरह से तुमने यह गाना गाया, मैं सचमुच उस दौर में लौट गया. मुझे यह भी याद आ गया कि इस फिल्म में सोनू निगम जी ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था.'

इसके बाद बादशाह ने सनी देओल से पूछा, 'आपको कब एहसास हुआ कि आपको फिल्मों में आना है? क्या यह बचपन से ही आपका सपना था?' सनी देओल ने जवाब दिया, 'बचपन में मैं इन सबसे काफी दूर था, लेकिन जैसा कहते हैं, यह सब जीन्स में होता है. कहीं न कहीं मेरे अंदर यह जुनून पहले से था. मैं अपने पिता (धर्मेंद्र) के साथ बड़ा हुआ, उनकी हर फिल्म देखी, और बिना सोचे-समझे मैं भी उसी रास्ते पर चल पड़ा. बचपन में हम सिर्फ मस्ती किया करते थे, पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे, लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद यह तय करना था कि आगे क्या करना है. तभी मैंने फैसला किया कि मुझे एक्टर बनना है. मैं तब लगभग 19-20 साल का था. मैं बहुत शर्मीला था, इसलिए मैंने खुद को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकालने का सोचा. मैंने विदेश जाकर एक थिएटर स्कूल जॉइन किया, जहां कोई मुझे नहीं जानता था. वहीं से मैंने काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे मेरा आत्मविश्वास बढ़ने लगा. वहीं से मेरी जर्नी शुरू हुई. फिर मैं भारत लौटा और ‘बेताब', ‘अर्जुन', ‘डकैत' जैसी फिल्मों में काम किया.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun Hit and Run: 4 की मौत, 22 साल का आरोपी पकड़ा गया! | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article