सनी देओल ने शाहरुख-सलमान-आमिर को छोड़ा पीछे, बॉर्डर 2 के लिए ले रहे इतनी तगड़ी फीस!

गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के पास ऑफर्स की लाइन लग गई है. खबरें आ रही हैं कि सनी देओल गदर 2 के बाद बॉर्डर 2 में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल ले रहे इतनी फीस
नई दिल्ली:

गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ दिए. सनी देओल की गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इतनी तगड़ी कमाई करके सनी देओल ने साबित कर दिया कि उनका जादू अभी भी कम नहीं हुआ है. गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के पास ऑफर्स की लाइन लग गई है. खबरें आ रही हैं कि सनी देओल गदर 2 के बाद बॉर्डर 2 में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गदर 2 के लिए सनी देओल ने भारी भरकम फीस की डिमांड की है और डील साइन कर दी है.

बॉर्डर 2 के लिए इतनी फीस ले रहे सनी देओल 
बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल ने 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की डील साइन कर दी है. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सनी देओल गदर 2 के लिए 50 करोड़ रुपए की मोटी फीस ले रहे हैं. हालांकि बता दें कि बॉर्डर 2 को लेकर सनी देओल की फीस की ये खबरें फिलहाल महज रिपोर्ट्स हैं, जिस पर कंफर्मेशन आना अभी बाकी है.

कब शुरू होगी बॉर्डर 2 की शूटिंग?
रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर 2 एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग अगले साल यानी 2024 के सेकंड हाफ में शुरू हो जाएगी. साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि यह फिल्म मल्टी स्टारर होगी, जिसमें कई जाने-माने नाम नजर आएंगे. बता दें कि साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता थे. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, समेत कई सितारे मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी