साल 2023 ने बदल डाली बॉक्स ऑफिस पर पिट रहे इन सितारों की तकदीर, एक को तो मिली 32 फिल्मों के बाद ब्लॉकबस्टर

Sunny Deol Blockbuster Movie After 32 Movie Flop: साल 2023 ने कई सितारों की तकदीर बदली है. घर बैठे कई सितारों को बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना डाला है. यकीन ना हो तो देख लीजिए ये पूरी लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
साल 2023 में इन सितारों की लगी लॉटरी
नई दिल्ली:

Sunny Deol Blockbuster Movie After 32 Movie Flop: कब किस सितारे के साथ कौन सा चमत्कार हो जाए कोई नहीं जानता. हर शुक्रवार के साथ सितारों की तकदीर बदल जाती है. कोई फर्श से अर्श पर पहुंच जाता है तो कई अर्श से फर्श पर आ जाता है. साल 2023 इस मामले में काफी अहम रहा है. इस साल ने कुछ ऐसे सितारों की तकदीर बदली है जो लंबे अरसे से बॉक्स ऑफिस पर लगातार पिट रहे थे और इनमें से कई थी चुप्पी साध कर घर ही बैठ गए थे. लेकिन अब सिक्का चल निकला है और बॉक्स ऑफिस पर जनता ने इनकी फिल्मों की जादू की झप्पी दे दी है तो इन कलाकारों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं. इन सितारों में शाहरुख खान और सनी देओल के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह इन सितारों ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मचा डाला गदर और फिर बन बैठे हरदिलअजीज... 

शाहरुख खान: इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का है जो 2018 से फिल्मों से दूर थे लेकिन साल 2023 उनके लिए ब्लॉकबस्टर रहा. इस साल उनकी पहली फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर में हजार करोड़ से ज्यादा कमाए. फिल्म ने शाहरुख खान की एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कराई. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' भी सुपर-डुपर हिट रही और जमकर कमाई की. अब उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' भी इस साल के आखिरी में रिलीज हो रही है, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये भी जबरदस्त हिट हो सकती है.

सनी देओल: ये साल सनी देओल के फिल्मी करियर के लिए भी किसी टॉनिक से कम नहीं रहा है 2023. 2001 में आई उनकी फिल्म 'इंडियन' के बाद उनकी 32 फिल्में आईं लेकिन एक भी हिट नहीं हुईं लेकिन जब इस साल उनकी 'गदर 2' रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला. फिल्म ने करीब 550 करोड़ कमाए.

Advertisement

बॉबी देओल: इस लिस्ट में देओल फैमिली के ही सदस्य बॉबी देओल का भी नाम है, जिनका फिल्मी करियर तो करीब 28 साल का है लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में चल नहीं पाई हैं. जब 1 दिसंबर 2023 को उनकी 'एनिमल' रिलीज हुई तो सबकुछ ही बदल गया. फिल्म में उनके सिर्फ 10 मिनट के रोल ने ही पूरी महफिल लूट ली. हर तरफ बॉबी देओल की ही चर्चा होने लगी. उन्हें 'लॉर्ड बॉबी' नाम मिला.

Advertisement

धर्मेंद्र: सनी-बॉबी देओल की तरह ही पापा धर्मेंद्र के लिए भी ये साल किसी वरदान की तरह रहा. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र पाजी दिखे. इस फिल्म में शबाना आजमी के साथ उनके किसिंग सीन ने उन्हें दोबारा से पर्दे का हीरो बना दिया. 

Advertisement

आयुष्मान खुराना: आयुष्मान खुराना भी लगातार चार फ्लॉप दे चुके थे लेकिन साल 2023 ने उन्हें नई जिंदगी दी. इस साल उनकी 'ड्रीम गर्ल 2' रिलीज हुई और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई की आंधी के बीच भी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 104.90 करोड़़ कमाए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS