जब इस फिल्म के सेट पर हीरोइन से खफा हो गए थे सनी देओल, एक्ट्रेस ने कर दी थी धर्मेंद्र की तौहीन- जानें फिर क्या हुआ

सनी देओल वो शख्स हैं जो अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन जब एक एक्ट्रेस ने अंजाने में पापा धर्मेंद्र की तौहीन कर दी तो सनी का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. जानें फिर क्या हुआ..,.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunny Deol: जब सनी देओल को अपनी फिल्म की हीरोइन पर आ गया था गुस्सा
नई दिल्ली:

सनी देओल एक दौर में एक्शन मूवीज के सरताज रहे हैं. 1980 के दशक में उनके अग्रेशन और वन लाइनर्स वाली फिल्मों ने दर्शकों का खूब प्यार बंटोरा है. उनकी ऐसी ही फिल्मों में से एक मूवी थी साल 1988 में आई यतीम. जे.पी. दत्ता के डायरेक्शन में बनी ये मूवी बिलकुल सनी देओल टाइप की फिल्म थी. जिसमें एक्शन, इमोशन और ड्रामा भरपूर था. इस फिल्म की खास बात ये थी कि सनी देओल पूरी शूटिंग के दौरान फिल्म की एक्ट्रेस से नाराज रहे. एक बार तो सबके सामने गुस्सा भी जताया और दोबारा काम न करने की कसम भी खाली. इसके बावजूद फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त दिखी कि फिल्म ने अपनी बजट से दुगनी कमाई कर डाली.

सनी देओल के साथ फिल्म यतीन में हीरोइन थीं फराह. यतीम के सेट पर फराह की भाषा से सनी देओल नाराज हो गए थे,. सनी देओल ने कई बार कहा कि वह अपने पर संयम रखें और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें. लेकिन फराह को अपने तेवरों के लिए पहचाना जाता रहा है, और वह यहां भी वही तेवर दिखाती रहीं. लेकिन उस समय बात और बिगड़ गई जब धर्मेंद्र सेट पर पहुंचे और सबने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. लेकिन फराह ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. धर्मेंद्र की इस तौहीन से सनी देओल काफी खफा हो गए और उन्होंने फराह के साथ फिर कभी काम ना करने की बात कही. लेकिन बाद में फराह को अपनी गलती का एहसास हुई तो उन्होंने माफी मांगी और बिगड़ी बात फिर से बन गई.

Advertisement

इस अनबन के बावजूद दोनों ने फिल्म पर इसका असर नहीं पड़ने दिया था. फिल्म एक यतीम की कहानी थी. जिसे अपने गोद लिए हुए पिता की बेटी से ही प्यार हो जाता है. लेकिन फिल्म में इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं कि उस यतीम को अपने प्यार को पाने और खुद को बेगुनाह साबित करने लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं. उस दौर में फिल्म डेढ़ करोड़ रु. में बनी थी. विकीपीडिया के मुताबिक फिल्म ने 3 करोड़ दस लाख रुपये की कमाई की थी.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: क्या आपको भी मिलेंगे 2500 रूपये, महिला समृद्धि योजना में किसे मिलेगा फायदा?
Topics mentioned in this article