हाथ में हथौड़ा और आंखों में गुस्से के साथ लौट आया तारा सिंह, 'गदर 2' का पोस्टर शेयर कर सनी देओल ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर देखकर समझा जा सकता है कि इस बार भी तारा सिंह दुश्मनों के होश ठिकाने लगाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'गदर 2' में सनी देओल उर्फ तारा सिंह का धांसू अंदाज
नई दिल्ली:

आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. गदर में जहां हैंडपम्प उखाड़कर सिनेमाघरों में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देने वाले सनी देओल यानी तारा सिंह के हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है. तारा सिंह की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. उनके हाथ में हथौड़ा है, और काले कपड़ों के साथ हरे रंग की पगड़ी भी पहन रखी है. इस तरह एक बार फिर सनी देओल ने इशारा कर दिया है कि दुश्मनों की वह नींद हराम करने वाले हैं. इस पोस्टर को उनके भाई बॉबी देओल ने शेयर किया है. 

बॉबी देओल ने सनी देओल की 'गदर 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है! हिंदुस्तान जिंदाबाद था! और जिंदाबाद रहेगा. इस स्वतंत्रता दिवस पर. गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है.' गदर 2 को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके साथ अमीषा पटेल के साथ ही उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी फोटो लंबे समय से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थीं. 

Advertisement

Advertisement

सनी देओल ने गदर 2 के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है...जिंदाबाद था...और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्राता दिवस पर हम दो दशक बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आ रहे हैं. गदर 2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.'

Advertisement

अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर: एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और अमरीश पुरी भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल थी. 19 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. इस तरह अब गदर 2 से भी फैन्स को खूब उम्मीदें हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer