सनी देओल पर धोखाधड़ी का आरोप, फिल्म प्रोड्यूसर ने लगाया करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. वहीं करोड़ों की जालसाजी की भी बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखा धड़ी का आरोप
नई दिल्ली:

फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने गदर 2 एक्टर सनी देओल पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया है. सनडाउन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सौरव गुप्ता ने आरोप में कहा कि अभिनेता सनी ने उनसे बड़ी रकम ठगी है. रियल एस्टेट डेवलपर के अनुसार, उन्होंने 2016 में एक फिल्म के लिए देओल से संपर्क किया था और इसके लिए एडवांस भी दिया था. इसे लेकर इंडिया टुडे से की गई बातचीत में सौरव ने कहा, सनी देओल फिल्म को करने में देरी करते रहे और यहां तक कि पैसा भी ले लिया. लेकिन उस पर काम नहीं शुरू किया. प्रोड्यूसर ने कहा, 'हमने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए थे. हमारी फिल्म शुरू करने की बजाय, उन्होंने साल 2017 में पोस्टर बॉयज पर काम करना चुना. मैंने उन्हें 2.55 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए और उनके कहने पर पर स्क्रिप्ट और निर्देशक भी बदल दिए. हमने शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक कर लिए. लेकिन सब बेकार गया. उन्होंने और उनकी टीम ने हमें धोखा दिया है.'

इतना ही नहीं गुप्ता ने यह भी कहा कि पिछले साल सनी देओल ने साइनिंग एमाउंट भी लिया था. उन्होंने कहा, 'हमने साइनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपये तय किया था, लेकिन जब हमने समझौता देखा, तो उसमें 8 करोड़ रुपये थे. उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग अमाउंट भी 2 करोड़ रुपये जोड़े थे. जब मैंने इन बातों को बताया, तो उनकी टीम ने हमें कोई जवाब नहीं दिया. हमने एक नोटिस भी भेजा, लेकिन उनकी टीम ने कहा कि वह देश में नहीं हैं.'

इसके बाद प्रोड्यूसर ने इस पूरी बात पर इंसाफ की उम्मीद की है. सौरव गुप्ता ने कहा, मैं एक आउटसाइडर हूं, जो इंडस्ट्री में फिल्म बनाने आया है. हालांकि मेरे साथ धोखा हुआ है और मुझे नहीं पता इसका अंत कब होगा. मैंने अपनी मेहनत का कमाया पैसा ताकतवर आदमी से खो दिया है. बेशक उनके साथ सहयोग करने की कोई उम्मीद नहीं है, मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं और अपना पैसा वापस पाना चाहता हूं.' इस मामले में अभी तक सनी देओल का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Featured Video Of The Day
Hero Glamour X के फीचर्स से उठ गया पर्दा, 122 CC Segment में पहली बार मिलेगा Cruise Control Feature