सनी देओल की इन 5 फिल्मों के साउथ में बन चुके हैं रीमेक, ना ये गदर और ना ही बॉर्डर

सनी देओल की जाट के इन दिनों हर जगह चर्चे हैं. फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. आइए जानते हैं सनी देओल की उन फिल्मों के बारे में जिनके साउथ में बन चुके हैं रीमेक.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल की फिल्मों के बन चुके हैं साउथ में रीमेक
नई दिल्ली:

सनी देओल की जाट ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा रखा है. जाट बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे कर चुकी है और इसका कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया है. यही नहीं, जाट की कामयाबी को देखते हुए गोपीचंद मलिनेनी और सनी देओल की जोड़ी के साथ जाट 2 का भी ऐलान कर दिया गया है. लेकिन आप जानते हैं कि साउथ के डायरेक्टर के साथ काम करके कामयाबी की इबारत रचने वाले सनी देओल की फिल्मों के साउथ में खूब रीमेक हुए हैं. आप जानते हैं सनी देओल की उन फिल्मों के नाम जिनके साउथ में रीमेक बने. 

1.  घायल (1990)
सनी की इस आइकॉनिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. तमिल में भारतन के नाम से 1992 में और तेलुगू में 1998 में गमयम और कन्न्ड़ में 1999 में विश्वा के नाम से इसके रीमेक बने.

2.  दामिनी (1993)
सामाजिक मुद्दों पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसका तमिल रीमेक ‘प्रियंका' हिट रहा, जबकि तेलुगु संस्करण ‘सत्यवती' को भी खूब तारीफ मिली. 

3. जिद्दी (1997)
सनी की इस एक्शन ड्रामा का तमिल में धर्मा के नाम से रीमेक हुआ. इसमें विजयकांत नजर आए थे. सनी देओल की जिद्दी में रवीना टंडन लीड रोल में थीं.

4. घातक (1996)
सनी देओल और राजकुमार संतोषी की फिल्म ने खूब धूम मचाई थी. तेलुगू में इसका आपतुडू (2004) के नाम से रीमेक बना था. फिल्म में राजशेखर और अंजला जावेरी नजर आए थे.

5. बेताब (1983)
सनी देओल की डेब्यू फिल्म का भी तेलुग में रीमेक बन चुका है. 1987 में तेलुगू में इसे सम्राट के नाम से बनाया गया जबकि 2011 में कन्नड़ में कार्तिक के नाम से ये फिल्म बनी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण
Topics mentioned in this article