30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद के बीच संजय कपूर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर बदला नाम

संजय कपूर की मृत्यु के बाद उनकी मां और पत्नी ₹30,000 करोड़ की ग्लोबल कंपनी को लेकर लड़ाई में उलझी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजय कपूर की पत्नी ने बदला नाम
नई दिल्ली:

सोना कॉमस्टार में बोर्डरूम में बड़ी जिम्मेदारी निभाने के बाद संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर कर लिया है. यह बदलाव उनकी सास रानी कपूर के साथ ₹30,000 करोड़ के प्रॉपर्टी विवाद के बीच हुआ है. मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकीं प्रिया ने कंपनी में अपनी नई जिम्मेदारी को दिखाने के लिए अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल अपडेट किया है. अब वह ऑटो पार्ट्स कंपनी की 'नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट' के तौर पर बताई गई हैं. इसके अध्यक्ष पहले उनके दिवंगत पति संजय कपूर थे.

प्रिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बदल गया है - प्रिया सचदेव कपूर से प्रिया संजय कपूर. उनके बायो में लिखा है, "मां. बिजनेसवुमेन. इन्वेस्टर. नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सोना कॉमस्टार. डायरेक्टर. ऑरियस इन्वेस्टमेंट. @sunjaykapur के विजन को आगे बढ़ाते हुए."

₹30,000 करोड़ के वारिस को लेकर हुए विवाद के बारे में जानकारी

संजय कपूर की मृत्यु के बाद उनकी मां और पत्नी ₹30,000 करोड़ की ग्लोबल कंपनी को लेकर लड़ाई में उलझी हुई हैं. संजय की मां रानी कपूर, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार) नाम की कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग को रोकने की मांग कर रही हैं. उनका दावा है कि 23 जून को संजय की मृत्यु के बाद उनसे दबाव में दस्तावेजों पर साइन करवाए गए. उनका दावा है कि वह ऑटो कंपोनेंट कंपनी में कपूर परिवार के हितों की एकमात्र प्रतिनिधि हैं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने खासतौर से "कुछ डायरेक्टर्स अपॉइंट करने की बात" पर आपत्ति जताई है. इसे संजय की पत्नी, प्रिया सचदेव कपूर से जोड़कर देखा जा रहा है.

उनकी दलील के बावजूद, कंपनी ने 25 जुलाई को अपनी एजीएम की और कहा कि रानी कपूर 2019 से शेयर होल्डर नहीं थीं. कंपनी ने प्रिया सचदेव कपूर को नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपॉइंट किया है. प्रिया ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है.

रानी कपूर 10 साल पहले की एक वसीयत का हवाला देते हुए दावा कर रही हैं कि 30 जून, 2015 की वसीयत के मुताबिक वह अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति की एकमात्र लाभार्थी हैं. इससे वह सोना ग्रुप की मल्टिपल शेयर होल्डर बन जाती हैं. इसमें ऑटो कंपोनेंट कंपनी में उनका हिस्सा भी शामिल है. रानी कपूर ने ब्रिटेन में अपने बेटे की मौत को "बेहद संदिग्ध" बताया.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar ने क्या टोपी पहनने से किया इनकार? Viral Video पर शुरू हुई राजनीति | Bihar Politics