संजय कपूर की सौतेली बेटी सफीरा ने बदला सरनेम, जानें पिता की 30,000 करोड़ संपत्ति में क्या मिल सकता है उन्हें?

Sunjay Kapur Stepdaughter Safira : संजय कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव की बेटी सफीरा के पिता बिजनेसमैन विक्रम चटवाल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sunjay Kapur Stepdaughter Safira : संजय कपूर की वाइफ प्रिया सचदेव की पहली शादी से हैं बेटी सफीरा
नई दिल्ली:

बिजनेसमैन संजय कपूर का पोलो मैच के दौरान 12 जून को लंदन में निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर उत्तराधिकार की लड़ाई शुरू हो गई है, जिसमें बिजनेसमैन की ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनी सोना कॉमस्टार का स्वामित्व भी शामिल है. दो शादियों से उनके कानूनी उत्तराधिकारियों, अडॉप्टेड बच्चों, तथा बोर्डरूम के निर्णयों को सार्वजनिक रूप से चुनौती देने वाली मां के साथ, किसको क्या विरासत में मिलेगा? यह चर्चा का विषय बन गया है.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि संजय कपूर के तीन बच्चे हैं, दो उनकी एक्स वाइफ एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ समायरा (20) और कियान (14)  हैं. वहीं उनकी वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव कपूर से एक बेटा, अज़ारियस (6) है. जबकि पिछली शादी से प्रिया की एक बेटी सफीरा है, जो बिजनेसमैन विक्रम चटवाल से उनकी पिछली शादी से है.

वहीं बात सफीरा की करें तो संजय कपूर की संपत्ति में सफीरा को हिस्सा मिलेगा या नहीं, यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि वसीयत मौजूद है या नहीं और उसमें आखिर क्या लिखा है. कानूनी तौर पर, सौतेले बच्चे को तब तक उत्तराधिकार नहीं मिलता जब तक उसे कानूनी तौर पर गोद ना लिया गया हो.

रिपोर्टस की मानें तो संजय कपूर ने सफीरा को गोद लिया था, जिसके चलते वह बिजनेसमैन की प्रॉपर्टी में कानूनी तौर पर हकदार हैं. हालांकि अगर वह सफीरा को कानूनी तौर पर संजय ने गोद ले लिया था, अब वह अपने बायलॉजिकल पिता विक्रम चटवाल से विरासत पाने की हकदार नहीं होंगी. हालांकि अभी गोद लिया गया है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

अटकलें तब और बढ़ जाती हैं कि प्रिया सचदेव और सफीरा दोनों ने कथित तौर पर अपना सरनेम बदल लिया है. प्रिया अब प्रिया संजय कपूर के नाम से जानी जाती हैं, जबकि सफीरा ने कथित तौर पर अपने नाम से चटवाल हटाकर सफीरा कपूर का इस्तेमाल हाल ही में किया था.

Featured Video Of The Day
Jharkhand BREAKING NEWS: हजारीबाग में उग्रवादियों का उत्पात, 6 वाहनों में लगाई आग