संजय कपूर की आखिरी फोटो, मौत से कुछ समय पहले मैदान पर की गई थी क्लिक, अब सोशल मीडिया पर वायरल

संजय कपूर सोना कॉमकास्ट के अध्यक्ष थे. एक इंडस्ट्रियल ग्रुप जिसकी कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने 2015 में अपने पिता सुरिंदर कपूर के निधन के बाद कंपनी को संभाला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजय कपूर की आखिरी फोटो, मौत से कुछ समय पहले मैदान पर की गई थी क्लिक, अब सोशल मीडिया पर वायरल
संजय कपूर की आखिरी तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर का गुरुवार (12 जून) को लंदन में दुखद निधन हो गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय कार्टियर ट्रॉफी के लिए पोलो सेमीफाइनल खेल रहे थे, जब उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली और उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनके निधन के कुछ दिनों बाद, उनकी पोलो टीम - सुजान इंडिया टाइगर्स ने टीम के कप्तान जैसल सिंह के साथ उनकी आखिरी तस्वीर शेयर की, जो उनके निधन से कुछ पल पहले की है. 

फाइनल दिवंगत संजय कपूर को समर्पित होगा और उनकी याद में फाइनल से पहले एक मिनट का मौन रखा गया. सम्मान के तौर पर टीम के कप्तान ने भी फाइनल मैच नहीं खेला. फोटो शेयर करते हुए उनकी टीम ने लिखा, "आज हम अपने प्रिय मित्र संजय कपूर की याद में कार्टियर ट्रॉफी का फाइनल खेल रहे हैं, जिनका कुछ दिन पहले मैदान पर दुखद निधन हो गया था. हमारे कप्तान और संरक्षक जैसल सिंह अपने प्रिय पुराने मित्र संजय के सम्मान में एक मिनट का मौन रखने के लिए टीम के साथ आएंगे और फिर सम्मान के तौर पर बाहर बैठेंगे. संजय और जैसल की यह तस्वीर कुछ दिन पहले सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार होने से कुछ पल पहले ली गई थी."

नोट में आगे लिखा गया, "RIP संजय; आपकी कमी खलेगी - आपका अथक उत्साह और संरक्षण पूरे पोलो समुदाय को हमेशा याद रहेगा."

Advertisement
Advertisement

कौन थे संजय कपूर?

सोना कॉमकास्ट के अध्यक्ष, एक इंडस्ट्रियल ग्रुप जिसकी कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने 2015 में अपने पिता सुरिंदर कपूर के निधन के बाद कंपनी को संभाला. एक भावुक पोलो खिलाड़ी, संजय ने पहले प्रिंस विलियम के साथ खेल खेला है. 12 जून को मैच के दौरान उन्होंने गलती से मधुमक्खी निगल ली और उन्हें दिल का दौरा पड़ा. वह मौके पर ही बेहोश हो गए और कई कोशिशों के बावजूद उन्हें होश में नहीं लाया जा सका. 

Advertisement

संजय कपूर ने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की और 2016 में दोनों का तलाक हो गया. उनके दो बच्चे हैं. करिश्मा कपूर से पहले संजय की शादी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी. करिश्मा से अलग होने के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की और दोनों का एक बेटा भी है. उनकी आखिरी पोस्ट हैदराबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताने के बारे में थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ola Uber Fare Hike: Ola-Uber का सफ़र हुआ महंगा! अब पीक आवर्स में देना होगा दोगुना किराया। NDTV India