बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा का 90 के दशक में जलवा हुआ करता था. एक समय था जब गोविंदा एक ही समय में 20 से 25 फिल्मों के लिए काम करते थे. गोविंदा का डांस और उनकी एक्टिंग दर्शकों को दिलों में आज भी बसी हुई है, लेकिन एक्टर का करियर इतनी जल्दी डूब जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था. गोविंदा को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था. उनकी यह फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई थी. अब गोविंदा बीते 6 साल से सिनेमाई पर्दे से दूर हैं. वह अकसर अपनी पत्नी संग स्पॉट होते रहते हैं. अब हाल ही में एक्टर की पत्नी ने स्टार हसबैंड के फिल्मी करियर पर बोला है.
सुनीता चाहती हैं गोविंदा काम करें
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा है, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. सुनीता ने कहा है कि वह अपने पति को फिर से स्टार बनते देखना चाहती हैं. उन्होंने कहा है कि गोविंदा जिन लोगों के साथ उठते-बैठते हैं, वो उन्हें सही गाइडेंस नहीं कर रहे हैं. इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है, 'मैं अकसर उनसे पूछती हूं कि आप इतने शानदार एक्टर होने के बाद भी घर क्यों बैठे हैं? जबकि आपके हमउम्र जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी सभी काम कर रहे हैं तो आप क्यों नहीं करते'. गोविंदा की पत्नी ने उनके दोस्तों के लिए कहा, 'दो कौड़ी के लोगों के लिए उनकी जिंदगी को क्यों बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें बोलो वजन कम करे और हैंडसम बनकर पर्दे पर उतरे'.
'अब जमाना बदल चुका है'
सुनीता आहूजा ने आगे कहा, 'गोविंदा आज भी 90 के दशक में फंसे हुए हैं और वह इससे बाहर ही नहीं निकलना चाहते हैं, 90 का दशक चला गया और अब 2025 है, अब कोई नहीं देखेगा उस दौर जैसी फिल्में, जनरेशन बदल चुकी है'. गोविंदा साल 2008 से बॉलीवुड में फ्लॉप चल रहे हैं. हीरो नंबर 1 ने खूब कोशिश की, लेकिन कमबैक नहीं कर सके. वहीं, उनके हम उम्र सनी देओल ने गदर 2 से कमबैक किया और मौजूदा साल में जाट जैसी हिट फिल्म दी.