गोविंदा सर कहां हैं?....सवाल सुनते ही पत्नी सुनीता आहूजा ने दिया ऐसा रिएक्शन, आप भी कहेंगे चल क्या रहा है?

फरवरी में मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेद और लाइफस्टाइल में अंतर के कारण अलग होने पर विचार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा के बारे में सुनीता से पूछा सवाल
नई दिल्ली:

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुए. टीना ने रैंप वॉक किया और फैशन इवेंट में NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं. उनकी मां सुनीता और भाई यशवर्धन भी फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते हुए देखे गए. इवेंट में मौजूद फोटोग्राफरों ने सुनीता से उनके पति गोविंदा के बारे में पूछा. सुनीता का रिएक्शन बहुत ही शानदार था और उन्होंने पैपराजी को इशारा करके कहा कि चुप रहो. जब एक फोटोग्राफर ने बताया कि उन्हें गोविंदा की याद आ रही है तो सुनीता ने बड़े ही सही अंदाज में पूछा कि क्या उन्हें गोविंदा का एड्रेस चाहिए.

इंस्टेंट बॉलीवुड के शेयर किए गए एक वीडियो में सुनीता आहूजा और यशवर्धन फैशन इवेंट में साथ-साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुनीता ने जहां शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं उनके बेटे ने ब्लू शर्ट और ऑलिव ग्रीन पैंट के साथ व्हाइट टी पहनी थी. पैपराजी ने सुनीता से पूछा, "गोविंदा सर कहां पर हैं?" और बदले में, उन्होंने बस उन्हें इशारा करके कहा कि चुप रहो. इस बीच, यशवर्धन ने उनकी तरफ देखा और सभी को थैंक्यू कहने और मंच से जाने से पहले मुस्कुराए. जब ​​सुनीता जा रही थीं, तो एक फोटोग्राफर ने कहा, "मिस कर रहे हैं सर को." सुनीता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "पता दे दूं?" पैपराजी के साथ सुनीता की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


फरवरी में मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेद और लाइफस्टाइल में अंतर के कारण अलग होने पर विचार कर रहे थे. अपने एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों से अकेले अपना जन्मदिन मनाने के बारे में भी बताया. इससे उनकी शादी में परेशानी की अटकलों को मजबूती मिली. अपने तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने कहा कि कोई भी उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता.

उन्होंने अफवाहों पर बात की और साफ किया, "अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे. अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था. हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी माई के लाल में दम है तो सामने आ जाए.

Featured Video Of The Day
NDA seat sharing Bihar: NDA में सीटों के बंटवारे पर बन गई बात! किनको कितनी सीटें? | Bihar Elections