'गोविंदा ने नहीं किया सपोर्ट, मेरे बच्चे कोई स्टार किड्स नहीं', सालों बाद छलका सुनीता आहूजा का दर्द

हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा एक पॉडकास्ट में पहुंची. वहां उन्होंने बहुत से मुद्दों पर बातें की और अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए उनका सालों से छुपा दर्द भी सामने आ गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सालों बाद छलका गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का दर्द
नई दिल्ली:

90s के सुपरस्टार रहे बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा इन दिनों हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. कुछ समय पहले ऐसा अफवाहें उड़ी थी गोविंदा और उनकी वाइफ के रिलेशन अच्छे नहीं है,  जिसके चलते उन दोनों के बीच तलाक की बातें सामने आईं थी. जिसे बाद में सुनीता आहूजा ने सिरे से खारिज कर दिया था. हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा एक पॉडकास्ट में पहुंची. वहां उन्होंने बहुत से मुद्दों पर बातें की और अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए उनका सालों से छुपा दर्द भी सामने आ गया.

सुनीता आहूजा ने इस पॉडकास्ट में कहा कि मेरे बच्चे स्टार किड्स नहीं है. पिता गोविंदा के सुपरस्टार होने के बावजूद आज अगर सुनीता ये कह रही हैं कि मेरे बच्चे स्टार किड्स नहीं हैं, तो इसके पीछे क्या कारण है? आइए जानते हैं-

गोविंदा ने कोई सपोर्ट नहीं किया...

हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट में सवाल किया गया कि आपको क्या लगता है कि बॉलीलुड में नेपोटिज्म हैं? इसके जवाब में सुनीता कहती हैं देखो जी सबके बच्चे अच्छा काम कर रहे हैं. मेरे बेटे यशवर्धन ने बॉलीवुड में 84 ऑडिशंस दिए. लेकिन गोविंदा ने इस दौरान एक बार भी कोई सपोर्ट नहीं किया न किसी को कॉल किया. वे चाहते थे कि उनके बच्चे सेल्फ मेड हों, जो कि सही भी है. आप मेरे बच्चों को स्टार किड्स नहीं बोल सकते, मेरे बच्चे सुनीता के बच्चे हैं.

वीडियो देखें- 

यशवर्धन के डेब्यू पर लटकी तलवार

आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू होने वाला था. यशवर्धन फिल्ममेकर साई राजेश की मूवी बेबी के रीमेक के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. तभी मूवी के लीड एक्टर बाबिल खान की डायरेक्टर के साथ किसी बात पर बहस हो गई और एक्टर ने बीच में ही फिल्म को छोड़ दिया. जिसके चलते यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू पर अभी तलवार लटकी हुई है.

सुनीता आहूजा ने और क्या कहा?

सुनीता ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि मेरे दोनों बच्चे इंडिपेंडेंट हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं. मुझे उन दोनों पर ही गर्व है. यशवर्धन के डांस और उसकी मेहनत को मैने अपनी आंखों से देखा है. मैं चाहती हूं सभी के बच्चों को काम मिले फिर वो चाहे बाहर के हों या इंडस्ट्री के. आपका काम बोलता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloud Burst: कैसे 40 सेकंड में मलवा हुआ गांव? तबाही का हॉलीवुड वाला सीन!